लखनऊ: EX CM Kalyan Singh पीजीआई में इलाज करा रहे यूपी के पूर्व सीएम की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
पीजीआई के डायरेक्टर आरके धीमन का कहना है कि पूर्व सीएम (Kalyan Singh) का ब्लड प्रेशन लगातार कम हो रहा है.
वह यूरिन भी पास नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से उनका डायलिसिस किया जा रहा है.
डॉक्टर्स लगातार उनकी हलात पर नजर बनाए हुए हैं.
डॉक्टर्स आज शाम और कल तक उनकी हालत में होने वाले सुधार का इंतजार कर रहे हैं.
फिलहाल वह वेंटिलेटर पर ही हैं.
EX CM Kalyan Singh की नाजुक हालत की जानकारी मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) एक बार फिर उनका हालचाल लेने पीजीआई पहुंचे.
गुरुवार को सीएम योगी मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे.
आज वहां से वापस लौटते ही सबसे पहले वह अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स (PGI Doctors) से उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.
साथी ही पूर्व सीएम के परिवार से भी मुलाकात की.
कल्याण सिंह 4 जुलाई से पीजीआई अस्पताल मे भर्ती हैं.
आईसीयू में इलाज के चार दिन बाद उनकी तबीयत बेहतर हुई थी लेकिन बाद में फिर से उनकी स्थिति खराब हो गई,
तब से उनकी हालत में किसी भी तरह का सुधार होता नहीं दिख रहा है.
उनकी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है.
17 जुलाई को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. तब से वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
सीएम योगी कई बार उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंच चुके हैं.
स्मृति ईरानी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता पीजीआई जाकर उनका हालचाल ले चुके हैं.
कल्याण सिंह को 21 जून को लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया था.
4 जुलाई को जब सबसे पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी अस्पताल कल्याण सिंह का हालचाल लेने गए थे.
तबीयत में सुधार ना होने के बाद उसी दिन उन्हें PGI शिफ्ट किया गया था.