नई दिल्ली : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे छोटी एसयूवी टाटा Punch से पर्दा उठाया है.
Punch को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किये गए इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता रखा गया है.
इस माइक्रो एसयूवी के अनवीलिंग के वक्त कंपनी ने इसके फ्रंट की ही झलक दिखाई थी.
वहीं अब कंपनी ने एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके रियर प्रोफाइल को देखा जा सकता है.
आपको बता दें टाटा मोटर्स की यह सबसे सस्ती एसयूवी होने वाली है.
जिसे इस वर्ष त्योहारी सीज़न में कंपनी लॉन्च कर सकती है.
टाटा पंच के रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसके टेलगेट में मजबूत क्रीज.
और बॉडी लाइन हैं, जो टेललैंप के ऊपर नजर आती है और टाटा लोगो टेलगेट पर स्थित है.
इसमें वाई-शेप्ड इन्सर्ट के साथ रैप-अराउंड एलईडी टेल-लैंप्स मिलते हैं,
और टेल-लाइट का आकार भी कॉन्सेप्ट के समान है.
इसमें ब्लैक-आउट पिलर हैं,
और पीछे के दरवाज़े के हैंडल को चौड़े ब्लैक-आउट सी-पिलर में इंटीग्रेट किया गया है.
टीज़र से ड्यूल-टोन पेंट स्कीम का भी पता चलता है,
यह हल्के नीले रंग में कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट रूफ के साथ कांम्बिनेश में नज़र आ रहे हैं.
रूफ-रेल को काले रंग में फिनिश किया गया है, जबकि प्लास्टिक क्लैडिंग को पूरी बॉडी पर नजर आ रही है.
ब्रेक लाइट रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर पर लगाई गई है। इसमें बड़े पैमाने पर रियर लोअर बंपर मिलता है,
जो कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। हालांकि, इसमें सिल्वर-फिनिश्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स नहीं हैं.
निचले बम्पर में स्प्लिट फॉक्स स्किड प्लेट और ब्लैक-आउट प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट है.
छोटी SUV मशीनी-कट अलॉय व्हील्स पर चलती है.
टीज़र इस बात की पुष्टि करते हैं कि पंच एसयूवी की स्टाइलिंग इसके कॉन्सेप्ट पर खरी उतरी है.
सामने का डिज़ाइन टाटा हैरियर से काफी हद तक प्रेरित है,
जिसमें सिग्नेचर टाटा ग्रिल.
Punch पर एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप और बम्पर पर मुख्य हेडलैंप नीचे रखा या है.
इसमें अपर फ्रंट ग्रिल और DRLs के लिए क्रोम अंडरलाइनिंग है,
जबकि लोअर ग्रिल में जाली पर इनवर्टेड ट्राई-एरो डिज़ाइन है.
एसयूवी में बड़ा बंपर है जिसमें व्यापक हवा का सेवन और गोल आकार के फॉग लैंप हैं.
नई टाटा पंच में इसके कॉन्सेप्ट के साथ इंटर्नल लेआउट शेयर करने की संभावना है.
इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक सीट्स,
हरमन ऑडियो सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग,
एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी, पार्किंग सेंसर आदि मिलेंगे।
टाटा इसे दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश करेगी.
जिसमें एक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा
और एक 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल शामिल है
ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल होने की संभावना है.
माइक्रो एसयूवी को ड्राइव मोड भी मिल सकते हैं.