जगदानंद ने RSS को बताया भारत का ‘Tailban’

0
315
RSS

पटना : RSS : आरजेडी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते-बढ़ाते जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताए जाने पर भी चुटकी ली.

उन्होंने कहा कि मैटेरियल मतलब पदार्थ होता है.

यानी वह जहां बैठता है वहां चिपक जाता है.

यहां तक कि पलटी मारने के बाद दूसरी जगह भी चिपक जाता है.

लेकिन हमारे लालू प्रसाद यादव ऐसे नहीं है.

भारत का तालिबान है RSS : जगदानंद सिंह

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विवादित बयान देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना तालिबान के आतंकियों से की है

जगदानंद सिंह ने आपदा प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तालिबान एक संस्कृति है.

जो अफगानिस्तान में है.

भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस एक तरह से भारत का तालिबान है जो हमेशा दाढ़ी वाले चूड़ी बेचने वाले,

पंचर बनाने वाले और अल्पसंख्यकों को बेवजह पीटने का काम करते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि लालू यादव को इसलिए जेल भेजा गया.

कि वह एकता की बात करते थे उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले लालकृष्ण आडवाणी को जेल भेजा था.

यह उन्मादी लोग भारत को बर्बाद कर रहे हैं.

जगदानंद ने कहा कि तालिबान को धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए जाना जाता है.

और भारत में आरएसएस भी यही काम कर रहा है.

लालू यादव ने भी RSS पर किया था ट्वीट

बुधवार की सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था.

कि मैंने जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी.

अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार तथा संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं जेपी-लोहिया के विचार हटा रहे है.

यह बर्दाश्त से बाहर है.

लालू के इस ट्वीट के आठ घंटे बाद ही जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भारत का तालिबान बता दिया.


लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में बिहार को बना दिया था आज के अफगानिस्तान जैसा : सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जगदानंद मानसिक संतुलन खो चुके है.

इसलिए देशभक्त आरएसएस से तालिबान की निंदनीय तुलना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के कुशासन में बंदूक के बल पर अपहरण उद्योग चला.

100 से ज्यादा नरसंहार हुए और महिलाएं घर से निकलने में डरती थीं.

शिक्षा व्यवस्था चौपट थी, विकास ठप था.

लालू प्रसाद ने अपने दौर में बिहार को आज के अफगानिस्तान जैसा ही बना दिया था.

सुशील मोदी ने कहा, लालू के जेल जाने पर उनकी ‘ खड़ाऊँ सरकार ‘ चलाने वाले जगदानंद को आरजेडी में छिपा तालिबान क्यों नहीं दिखा?

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here