Third wave की आहट ? फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 47,092 नए केस

0
357
Third wave

नई दिल्ली : Third wave : देश में एकबार फिर बढ़ते कोरोना मामलों ने तीसरी लहर की आहट की आशंका जता दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 47,092 नए मामले सामने आए हैं.

और 509 लोगों की मौत हुई है.

हालांकि इस दौरान 35,181 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) हुए हैं.

ब्रिटेन, पश्चिम एशिया, ब्राजील.

और चीन जैसे चुनिंदा देशों से मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए 3 सितंबर से कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है.

मुंबई नगर निगम ने बुधवार को यह जानकारी दी.

केरल में कोविड-19 जांच सकारात्मकता दर (TPR) अधिक है.

और कुछ जिलों में तो यह 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है जो वायरस के प्रसार का प्रमाण है.

पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए और 509 मौतें हुईं,

जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,803 मामले और 173 मौतें शामिल हैं.

Third wave : बीते दिन दर्ज हुए थे इतने मामले

बीते दिन भारत में  47,092 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.

वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7541 एक्टिव केस बढ़ गए थे.

बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए

केरल की बात करें तो यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32,803 नए मामले और 173 मौतें दर्ज कीं गई. 

बीते दिन की बात करें तो  30,203 मामले सामने आए थे और 115 लोगों की मौत हो गई थी.

  बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है.

केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना से जुड़े ताजा आंकड़ें

कुल मामले: 3,28,57,937
एक्टिव केस: 3,89,583
कुल रिकवरी: 3,20,28,825
मरने वालों की संख्या: 4,39,529

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here