नई दिल्ली : Tokyo Paralympic Games : जैवलिन थ्रो के एफ-64 के फाइनल में सुमित अंतिल ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
सुमित ने यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा.
पांचवें अटेंप्ट में 68.55 मीटर के थ्रो ने उन्हें गोल्ड दिलाया.
जैवलिन थ्रो के एफ-64 के फाइनल में सुमित अंतिल ने नए विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
सुमित ने यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा.
पांचवें अटेंप्ट में 68.55 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने गोल्ड दिलाया.
कृष्णा नागर ने हांगकांग के चू मैन कई को पुरुषों की सिंगल्स एसएच6 क्लास के तीन गेम
तक चले रोमांचक फाइनल में हराकर टोक्यो पैरालिंपिक की बैडमिंटन इवेंट में भारत को दूसरा गोल्ड दिलाया.
जयपुर के 22 साल के नागर ने फाइनल में जापान के प्रतिद्वंद्वी को 21-17 16-21 21-17 से शिकस्त दी
पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.
उन्नीस साल के नरवाल ने पैरालम्पिक खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 218.2 का स्कोर किया.
भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने पैरालंपिक खेलों में दो मेडल जीतकर इतिहास रचा है.
अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड पर निशाना साधा.
अवनि ने कुल 249.6 का स्कोर बनाया जो की पैरालिंपिक खेलों का नया रिकॉर्ड है.
इसके बाद उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन SH1 में 445.9 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता
पुरुषों की डिस्कस थ्रो के F56 इवेंट में योगेश कठुनिया ने सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचा.
कठुनिया ने 44.43 मीटर की दूरी तक डिस्कस फेंककर भारत को टोक्यो पैरालिंपिक का उसका चौथा मेडल दिलाया था.
सिल्वर मेडल जीतने के बाद योगेश भावुक नजर आए थे.
पैरा एथलीट निषाद कुमार ने पुरुषों की हाई जंप टी-47 स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
निषाद ने फाइनल मुकाबले में 2.06 मीटर के जंप के साथ नया एशियन रिकॉर्ड बनाया
और साथ ही साथ अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को भी मजबूत किया.
पिछले साल के चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु ने मंगलवार को पुरुष हाई कूद टी42 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता.
मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ यह मेडल जीता. वह लगातार दो गोल्ड मेडल जीतने का मौका चूक गए.
भारत के पारा एथलीट प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने देश को एक और सिल्वर मेडल दिला दिया है.
उन्होंने ये कामयाबी पुरुषों के T44 हाई जंप स्पर्धा में हासिल की.
18 साल के भारतीय हाई जंपर प्रवीण कुमार ने 2.07 मीटर का हाई जंप लगाते हुए भारत के लिए सिल्वर जीता.
ये इस भारतीय पारा एथलीट का पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन है
40 वर्षीय राजस्थान (चूरू) के देवेंद्र झाझड़िया ने 40 साल की उम्र में टोक्यो में फिर से कमाल कर दिखाया.
साल 2004 के एथेंस और साल 2016 के रियो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले देवेंद्र ने इसबार टोक्यो में सिल्वर मेडल जीता.
देवेंद्र ने 64.35 मीटर के थ्रो के साथ मेडल जीता.
अपने पहले ही पैरालिंपिक में टेबल टेनिस खिलाड़ी भावनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था.
वह इस खेल में मेडल जीतने वाली देश की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है.
Tokyo Paralympic Games : उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल से पहले कई वर्ल्ड चैंपियंस खिलाड़ी को मात दी.
फाइनल में वह चीन की खिलाड़ी से हारीं लेकिन सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं
बैडमिंटन के एसएल3 वर्ग में मनोज सरकार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
उत्तराखंड के रहने वाले मनोज ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जापान के डाइसुके फुजिहारा को 46 मिनट में 22-20,
21-13 से शिकस्त देकर मेडल अपने नाम किया.
तीरंदाज हरविंदर सिंह ने कोरिया के सू मिन किम को हराकर कांस्य पदक जीता.
उन्होंने 6-5 से ये मुकाबला जीता.
पैरालिंपिक के इतिहास में भारत ने पहली बार तीरंदाजी में भारत को पहली बार मेडल हासिल हुआ.
हरविंदर ने एक ही दिन में पांच मुकाबले खेलकर यह मेडल अपने नाम किया
पुरुषों के जैवलिन थ्रो के -एफ46 फाइनल स्पर्धा में सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 मीटर तक भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल जीता.
सुंदर ने धीमी शुरुआत की लेकिन पदक की दौड़ में शामिल होने के अपने पांचवें प्रयास में 64 मीटर से अधिक का थ्रो दर्ज किया
हाई जंप के T64 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शरद कुमार पूरे देश का गर्व करने का मौका दिया है.
शरद (Sharad Kumar) ने 1.86 मीटर हाई जंप लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.
टोक्यो पैरालिंपिक में फरीदाबाद के तिगांव निवासी सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 के फाइनल मुकाबले में
कांस्य पदक जीतने के बाद शनिवार को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 में रजत पदक जीता.
इससे सिंहराज ने एक बार फिर पूरे देश को गौरवांवित किया है.
Tokyo Paralympic Games : नोएडा के डीएम सुहास एल वाई ने परचम लहराया है.
सुहास ने पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रौशन किया.
फ्रांस के खिलाड़ी लूकस मजूर ने सुहास को फाइनल मुकाबले में हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया.