राम जन्मभूमि में पूजा के बाद AAP ने शुरु किया विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान

0
115
AAP

दिल्ली : AAP : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और आप के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच प्रार्थना की.

उन्होंने सरयू नदी में पवित्र स्नान भी किया और साधुओं के साथ भोजन किया.

आप के नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने अयोध्या राम जन्मभूमि

हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की.

दोनों नेता मंगलवार को फैजाबाद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा का भी नेतृत्व करेंगे.

जो 18वीं सदी के नवाब शुजाउद्दौला के मकबरे से शुरू होकर शहर के गांधी पार्क में समाप्त होगी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और आप के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी सिंह ने मंत्रोच्चार के बीच प्रार्थना की

. उन्होंने सरयू नदी में पवित्र स्नान भी किया और साधुओं के साथ भोजन किया.

सिसोदिया ने कहा, ‘‘मैंने उत्तर प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के लिए भगवान राम से प्रार्थना की.

हनुमान चालीसा का किया पाठ

सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आप को

आशीर्वाद के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान से प्रार्थना की ताकि

राज्य के लोगों को ‘‘दिल्ली की तरह’’ अच्छी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं,

बिजली, पानी और रोजगार मिल सके. इस मौके पर दोनों नेताओं ने हनुमानगढ़ी मंदिर में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ भी किया.

आप के नेताओं ने उन संतों से भी मुलाकात की जिन्होंने उन्हें

‘बड़ा स्थान’ मंदिर में आमंत्रित किया. सिसोदिया और सिंह ने अयोध्या के साधुओं के साथ भोजन भी किया.

403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है.

रविवार को आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बयान दिया कि आप 403 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी.

उन्होंने इस दौरान कहा, “आप को कम न समझा जाए. पार्टी ने पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है.

संजय सिंह ने कहा, 40 सीटें जहां कांग्रेस ने जीती हमने वहां 83 सीटें निकालीं.”

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं कर रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here