Hindi Diwas: पीएम मोदी ने बनाई हिंदी में भाषण देने की रवायत : Amit Shah

0
87
Hindi Diwas

नई दिल्ली: Hindi Diwas पर अमित शाह ने कहा कि हिंदी का किसी स्थानीय भाषा से कोई मतभेद नहीं है.

हिंदी भारत की सभी भाषाओं की सखी है और यह सहअस्तित्व से ही आगे बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Quad summit में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने,

वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के दौरान राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयों,

विभागों और उपक्रमों आदि को राजभाषा कीर्ति और राजभाषा गौरव पुरस्कार प्रदान किए.

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि हिंदी का किसी स्थानीय भाषा से कोई मतभेद नहीं है.

हिंदी भारत की सभी भाषाओं की सखी है और यह सहअस्तित्व से ही आगे बढ़ सकती है.

आज़ादी के 75 वर्षों के उपल्क्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

प्रधानमंत्री ने लालक़िले की प्राचीर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के लक्ष्यों में से एक लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का भी रखा है.

उन्होंने कहा, ”आत्मनिर्भर शब्द सिर्फ उत्पादन, वाणिज्यिक संस्थाओं के लिए नहीं है

बल्कि आत्मनिर्भर शब्द भाषाओं के बारे में भी होता है और तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा.

देश के प्रधानमंत्री दुनिया के उच्च से उच्च अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी हिंदी में बोलते हैं,

अपनी भाषा में बोलते हैं, तो हमें किस चीज का संकोच है.”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, देश के प्रधानमंत्री ने किसी भी मंच पर हिंदी में वक्तव्य देने की एक रवायत बना दी है.

इससे राजभाषा को स्थापित होने में बहुत बड़ा योगदान मिला है.

Hindi Diwas 14 सितंबर का दिन अंतर्मूल्यांकन करने का दिन है कि अपनी भाषाओ और राजभाषा को आगे बढ़ाने और इनके संवर्धन के लिए लिए क्या किया है.

उन्होंने कहा युगों-युगों तक भारत अपनी भाषाओं को संभालकर, संजोकर रखेगा, और हम उन्हें लचीला व लोकोपयोगी भी बनाएं.

स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज, आज़ादी की लड़ाई के तीन मूल स्तंभ थे.

उन्होंने कहा, महात्मा गांधी जी ने राजभाषा को राष्ट्रीयता के साथ भी जोड़ा.

उन्होंने कहा था कि इस देश की चेतना अगर समझनी है तो हमारी भाषाओं के बिना आप इसे समझ नहीं सकतें.

कोई भी बाहर की भाषा हमें भारत की महान संस्कृति व गौरव से परिचित नहीं करा सकती,

देश के वैचारिक पिंड से नहीं जोड़ सकती,

सिर्फ मातृभाषा ही एक बच्चे को उसकी स्थानीय जड़ों से जोड़कर रख सकती है.

अमित शाह ने कहा, हमें अपनी नई पीढ़ी को समझाना होगा कि भाषा कभी बाधक नहीं हो सकती,

हम गौरव के साथ अपनी भाषा का उपयोग करें, झिझकें नहीं.

ज्ञान की अभिव्यक्ति का मातृभाषा से अच्छा माध्यम कोई और हो ही नहीं सकता.

देश के हर प्रदेश के इतिहास का अनुवाद राजभाषा और स्थानीय भाषा में होना चाहिए.

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा और राजभाषा को महत्व दिया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here