PM Modi : मेरे जन्मदिन पर 2.5 करोड़ टीका लगा , लेकिन बुखार एक राजनीतिक दल को आ गया

0
230
PM Kisan Scheme

नई दिल्ली : PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 18 सितंबर को डॉक्टर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स और कोविड वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने देशभर के डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा

और कहा कि एक दिन में 2.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन के बाद कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभाव के तौर पर बुखार आने को लेकर चर्चा हो रही है,

लेकिन उनके जन्मदिन पर जब 2.5 करोड़ टीके लगाए गए तो एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया,

इसका कोई लॉजिक है क्या?

मोदी ने गोवा में 100 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके

की पहली खुराक दिए जाने के मद्देनजर यहां स्वास्थ्यकर्मियों

और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद के दौरान यह बात कही.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टीकों की बर्बादी रोकने का गोवा का मॉडल देश के अन्य हिस्सों के लिए भी मददगार होगा.

PM Modi : ‘न मैं वैज्ञानिक हूं और न ही डॉक्टर’

इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी संवाद सम्मेलन में शामिल रहे.

पीएम मोदी ने गोवा के डॉक्टर्स से सवाल पूछा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, उनका क्या रिएक्शन रहा है.

उन्होंने कहा, ‘न मैं वैज्ञानिक हूं और न डॉक्टर हूं,

लेकिन सुना है कि वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में रिएक्शन होता है,

बुखार आता है, बहुत ज्यादा बुखार चढ़ जाए तो मानसिक संतुलन भी चला जाता है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘में मैं ये जानना चाहता हूं

कि कल यानी 17 सितंबर को पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग के साथियों ने

और फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लोगों ने 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई,

उनमें में से किसी को रिएक्शन हुआ हो, ये तो समझ आता है.

लेकिन ये मैं पहली बार सुन रहा हूं,

कि जिन 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा उनके अलावा एक राजनीतिक पार्टी को भी रिएक्शन हुआ है.

उन्हें बुखार चढ़ गया है, इसका कोई लॉजिक हो सकता है क्या?’

डॉक्टर ने दिया PM Modi को जवाब…

पीएम मोदी के सवाल में जवाब में डॉक्टर्स ने कहा, ‘हमने सभी मरीजों को बताया कि ये कोविड का टीका है

जो आपको लगाया जा रहा है.

साथ ही हमने बताया कि टीका लेने के बाद आपको बुखार,

बदन दर्द या सिर दर्द की शिकायत हो सकती है.

ऐसे में आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं.

या फिर आप अपने नजदीकी प्राथमिक केंद्र पर जा सकते हैं.

टीका लगवाने के बाद आपको कोविड के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

साथ ही जब आपके दूसरे डोज का समय आए तो फिर दोबारा आकर दूसरा टीका लगवाना होगा.’

कांग्रेस ने मनाया ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

बता दें कि कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन को ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

और महिला इकाई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने ‘महंगाई दिवस’ के रूप में मनाया था.

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को उन्हें बधाई दी,

लेकिन साथ ही उनकी सरकार की ‘विफलताओं’ का हवाला देते हुए

कहा कि उनके जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’, ‘किसान विरोधी दिवस’,

‘कोरोना कुप्रबंधन दिवस’ और

‘महंगाई दिवस’ के रूप में मनाना उपयुक्त रहेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here