नई दिल्ली : PM Modi US Visit : PM Modi इस वक्त अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन उनकी मुलाकात आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से होनी है.
दौरे के पहले दिन उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी.
भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर ये पीएम मोदी की सातवीं अमेरिकी यात्रा है.
पहले अमेरिका दौरे के बाद पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीएम मोदी की दोस्ती के चर्चे पूरी दुनिया में हुए.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए हाउडी मोदी कार्यक्रम भी आयोजित किया.
ये कार्यक्रम भी दुनियाभर में खासा चर्चित रहा.
ऐसे में पीएम मोदी की सात अमेरिकी यात्राओं का जिक्र हम यहां कर रहे हैं,
जिसमें साल 2014 की मैडिसन स्कवायर से लेकर हाउडी मोदी
और बाइडेन से आज होने वाली मुलाकात के कार्यक्रम तक की यात्रा शामिल हैं.
PM Modi US Visit : साल 2014 : पीएम के तौर पर पहली अमेरिकी यात्रा
साल 2014 में मई के महीने में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने सितंबर के महीने में पहली अमेरिकी यात्रा की थी.
प्रधानमंत्री के तौर पर ये पहली अमेरिकी यात्रा खासी चर्चित रही.
पीएम मोदी ने मैडिसन स्कवायर में दिए गए भाषण से अमेरिका में मौजूद प्रवासी भारतीयों का दिल जीता.
पीएम मोदी के अमेरिका में दिए गए हिंदी के भाषण ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
इस यात्रा के दौरान अमेरिका के चर्चित अखबार वाशिंगटन पोस्ट में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
और प्रधानमंत्री मोदी का संयुक्त संपादकीय भी छपा…
साल 2015 : संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए गए अमेरिका
पीएम मोदी अगले साल ही सितंबर के महीने में एक बार फिर अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे.
इस दौरान वो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए अमेरिका गए थे.
उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान टेक कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की थी.
इस दौरान उन्होंने फेसबुक, टेस्ला, गूगल जैसी कंपनियों का भी दौरा किया.
यही नहीं इस वक्त भी उन्होंने प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया जो खासी चर्चा में रहा.
साल 2016 : अमेरिका के दो दौरे
साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दो दौरे किए.
मार्च में पीएम मोदी जहां दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा समिट के लिए US गए.
वहीं इसी साल जून में अमेरिकी संसद के संयुक्त सदन को भी पीएम मोदी ने संबोधित किया.
पीएम मोदी ऐसे पांचवें प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें ऐसा सम्मान मिला.
साल 2017: ट्रंप से पहली बार मिले मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 के जून के महीने में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पहली बार पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर का आयोजन किया.
इसी दौरे का भारत को फायदा मिला और सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी की लिस्ट में शामिल किया.
2019: हाउडी मोदी
साल 2019 में सितंबर के महीने में पीएम मोदी एक बार फिर अमेरिका पहुंचे.
इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया.
ये वो समय था जब अमेरिका में चुनाव प्रचार का वक्त था.
इस दौरान पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के साथ स्टेडियम का पूरा चक्कर भी लगाया.
2021: सातवां अमेरिकी दौरा
कोरोना संकट के बाद पहली बार है कि पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं.
इस बार का मुख्य फोकस क्वाड की मीटिंग है,
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी उनकी मुलाकात होनी है.
इस मीटिंग के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की है.