UP Cabinet Expansion : उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.
कैबिनेट विस्तार शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगी. इस दौरान 7 मंत्री शपथ लेंगे.
वहीं संजय निषाद पर अभी सस्पेंस बरकरार है. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार को बीजेपी के बड़े दाव के तौर पर देखा जा रहा है.
इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद का भी नाम मंत्री बनाए जाने की रेस में शामिल है.
जितिन प्रसाद ब्राह्मण नेता माने जाते हैं.
बीजेपी ने उन्हें अपनी तरफ करके पहले ही विपक्ष को थोड़ा कमजोर किया था,
अब उन्हें मंत्री बनाकर ब्राह्मण वोट साधने में भी बीजेपी पीछे नहीं रहना चाहती है.
पूरे मंत्रीमंडल विस्तार में पिछड़े और दलित तबके पर खासा ज़ोर दिया गया है.
सिर्फ़ जितिन प्रसाद को छोड़कर पार्टी ने पिछड़ा वर्ग पर बड़ा दाव चलने की रणनीति बनाई है.
UP Cabinet Expansion : शपथ दिलाए जाने वाले नेताओं में ये नाम शामिल हैं:
- जितिन प्रसाद: जितिन प्रसाद की बात करें तो वे हाल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आए हैं.
- यूपी में ब्राह्मण समाज के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता हैं.
- इससे पहले दो बार सांसद रहें, यूपीए एक और दो में केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रहें हैं.
- 2004 में शाहजहांपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बनें. 2008 में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री बनाए गए.
पलटू राम : बलरामपुर से विधायक है. SC चेहरा हैं,
इनका नाम मंत्री बनने के लिए काफ़ी समय से चल रहा है.
संजय गौड़: संजीव कुमार उर्फ संजय सिंह गौड़ सोनभद्र जिले की ओबरा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.
ये अनुसूचित जनजाति समाज से आते हैं.
पहली बार विधायक चुने गए हैं और बीजेपी के युवा नेता हैं.
संगीता बिंद: संगीता बलवंत बिंद की बात करें तो गाजीपुर जिले की सदर सीट से विधायक हैं.
पिछड़ी जाति बिंद समाज से आती हैं. पहली बार विधायक चुनी गई हैं.
छात्र राजनीति और पंचायत की राजनीति से सक्रिय राजनीति में आईं. संगीता युवा नेता हैं
और करीब 42 साल की हैं.
दिनेश खटिक: मेरठ से विधायक हैं और खटिक समाज से आते है.
धर्मवीर प्रजापति: धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं.
जनवरी 2021 में विधान परिषद सदस्य बने.
ये पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं.
वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
छत्रपाल गंगवार: छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे. ओबीसी हैं और कुर्मी समाज से आते हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और करीब 65 साल के हैं.
1980 से RSS में हैं, RSS के प्रचारक रह चुके हैं.