Tata Punch को मिलेगा हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई झलक में हुई पुष्टि

0
733
Tata Punch

नई दिल्ली : Tata Punch : टाटा मोटर्स आगामी पंच SUV की नई-नई झलक जारी कर रही है.

जहां कुछ समय पहले जारी झलक में कार के केबिन सामने आया था, वहीं ताज़ा झलक में यह साफ हो गया है

कि नई पंच मिनी SUV को हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है.

टाटा मोटर्स 4 अक्टूबर 2021 को नई पंच भारत में पेश करने वाली है

और दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के कुछ डीलर्स ने रु 11,000 के साथ इस कार की प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.

टाटा पंच कंपनी की सबसे छोटे आकार की SUV होगी जिसके साथ बिना ताम-झाम वाला डैशबोर्ड

और डुअल-टोन पेन्ट स्कीम देखने को मिली है.

फोटो में यह भी सामने आया है कि मैन्युअल के साथ पंच को एएमटी गियरबॉक्स भी मिल सकता है

जो कार के पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

यहां आपको आड़े एयर-कॉन वेंट्स के साथ नीले बेज़ल्स

और इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐप्पल कारप्ले

और एंड्रॉइड ऑटो के साथ संभवतः आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक में भी आएगा.

कुछ समय पहले आगामी Tata Punch के उत्पादन मॉडल को बिना किसी स्टिकर के नए डुअल टोन

ऑरेंज/ब्लैक के अलावा मैटेलिक ब्राउन के साथ काली छत और नीले रंग के साथ काली छत में देखा गया है.

एलईडी डीआरएल और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स से साफ होता है कि यह पंच का टॉप मॉडल है.

टाटा पंच के केबिन को साफ-सुथरा और साधारण रखा गया है जो ग्रे और व्हाइट दो रंगों में आया है.

हमारा मानना है कि टॉप मॉडल के साथ टाटा की आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक मिलेगी.

इसके अलावा मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बड़ा इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, कई सारी बटनें

और मैन्युअल गियर लीटर केबिन में देखने को मिला है.

टाटा मोटर्स ने आगामी पंच के साथ पूरी प्रोफाइल पर क्लैडिंग दी है

जो चौकोर व्हील आर्च्स और साइड अंडरबॉडी पर दिखाई देती है.

लीक हुई फोटो और कंपनी द्वारा जारी झलक के हिसाब से छोटे आकार के रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स,

तराशे हुए टेलगेट और बंपर पर भरपूर क्लैडिंग के साथ कार का पिछला हिस्सा पेश किया जाएगा.

 Punch पहली SUV होगी जिसे अल्फा-एआरसी पर तैयार किया गया है

और यह कंपनी की इंपैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाई जा रही है.

टाटा पंच की तकनीकी जानकारी भी सामने नहीं आई है,

हालांकि इसके साथ 1.2-लीटर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है

जो टाटा की प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ में भी दिया जा रहा है.

यह पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी तकात और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

कंपनी कार के इंजन को सामान्य रूप से 5-स्पीड मैन्युअल और विकल्प के तौर पर एएमटी गियरबॉक्स दे सकती है.

भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने के बाद टाटा पंच का मुकाबला मारुति सुज़ुकी इग्निस, और संभवतः रेनॉ क्विड से भी होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here