MP Varun Gandhi ‘गोडसे जिंदाबाद’ कहने पर भड़के

0
130
MP Varun Gandhi

नई दिल्ली:MP Varun Gandhi महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयकार करने वालों पर भड़क गए.

ट्विटर पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” के ट्रेंड होने पर उन्होंने इस कृत्य का तीखी निंदा की.

MP Varun Gandhi ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करने वालों की आलोचना की.

वरुण गांधी ने कहा कि ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं.

वरुण ने ट्वीट किया, “भारत हमेशा से एक आध्यात्मिक शक्ति रहा है,

लेकिन यह महात्मा थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की आध्यात्मिकता को आकार दिया,

हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

जो लोग गोडसे जिंदाबाद कह रहे हैं वे राष्ट्र को शर्मसार कर रहे हैं.”

महात्मा गांधी की जयंती पर ट्विटर पर “नाथूराम गोडसे जिंदाबाद” के ट्रेंड होने से आहत,

लोकसभा सदस्य वरुण ने यह टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि हाशिये पर रहने वाले इस ‘‘पागलपन’’ को मुख्यधारा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी और उनके आदर्शों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का जो सम्मान है

उसे नहीं भूलना चाहिए.

जो लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट कर रहे हैं उनका नाम लिया जाना चाहिए.

उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाना चाहिए.

हाशिये के इस पागलपन को मुख्यधारा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’’

MP Varun Gandhi की यह टिप्पणी महात्मा गांधी की जयंती पर ‘‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’’ ट्विटर पर शीर्ष ट्रेंड में शामिल होने के बीच आयी है.

दक्षिणपंथियों के एक वर्ग द्वारा अक्सर उस व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए टिप्पणियां पोस्ट की जाती रही हैं,

जिसने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ऐसी टिप्पणी विशेष तौर पर महात्मा गांधी से जुड़े दिनों के दौरान अधिक सामने आती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here