Priyanaka Gandhi Arrested हरगांव के पास लिया गया हिरासत में

0
127
Priyanaka Gandhi Arrested

लखनऊ: Priyanaka Gandhi Arrested कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसानों से मिलने के लिए सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचने वाली थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया.

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में रविवार को हुई हिंसा में 8 लोग मारे गए थे.

वो रात 1 बजे रवाना हुई थीं.

Priyanaka Gandhi Arrested यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि प्रियंका गांधी को हरगांव से हिरासत में ले करके सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है.

यूपी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी से पुलिसकर्मियों ने जोर जबरदस्ती भी की,

जिसका मुखर विरोध किया गया.

Priyanaka Gandhi Arrested प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वो ऐसे उन्हें साथ नहीं ले जा सकते.

पहले वो अरेस्ट वारंट दिखाएं और फिर गिरफ्तार करके ले जाएं.

धक्का-मुक्की से नाराज प्रियंका ने कहा कि ऐसे में पुलिसकर्मियों पर मारपीट,

छेड़छाड़ और अपहरण का मामला बन सकता है.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है कि प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं.

न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.

पीटीआई के मुताबिक, प्रियंका सुबह 6 बजे के करीब लखीमपुर खीरी की सीमा पर पहुंचीं थीं.

हालांकि इससे पहले पार्टी ने आशंका जताई थी कि प्रियंका को लखीमपुर खीरी (Lakhimpuri Violence) जाने से रोकने के लिए,

उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) नजरबंद कर सकती है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार के लखीमपुर खीरी दौरे का विरोध में भड़की हिंसा में घायल हुए,

किसानों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां जा रही हैं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीतापुर पुलिस लाइन की सेकेंड बटालियन के गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

कार्यकर्ताओं नेगेट के अंदर घुसने का प्रयास किया.

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई हाथापाई.

कांग्रेसी कार्यकर्ता लगा रहे 2nd बटालियन गेट के बाहर पुलिस विरोधी नारे भी लगा रहे थे.

लखीमपुर खीरी के पहले हरगांव में हिरासत में लिए जाने के दौरान,

प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई.

उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस वाहन में उन्हें कैसे ले जाया जा रहा है.

धक्का-मुक्की पर प्रियंका ने पुलिसकर्मियों को चेताया कि यह अपहरण,

छेड़छाड़ और मारपीट का मामला बन सकता है.

गिरफ्तार करने की चुनौती भी प्रियंका ने पुलिसकर्मियों को दी.

उन्होंने पुलिस अफसरों और मंत्रियों से वारंट लाने या ऑर्डर लाने को कहा.

प्रियंका ने कहा कि कानून वो भी समझती हैं.

यूपी में भले ही कानून का पालन न हो, लेकिन देश में ऐसा कानून है.

अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई.

प्रियंका और पार्टी के नेता दीपिन्दर सिंह हुड्डा रविवार की रात में लखनऊ पहुंचे.

देर रात कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘प्रियंका लखरीमपुर खीरी रवाना हो गई हैं.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here