नई दिल्ली: Lakhimpur violence :लखीमपुर खीरी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. SC ने इस मामले को लेकर प्रधान न्यायाधीश (CJI) को चिट्ठी लिखी है.
वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है,
इसमें इन दोनों वकीलों ने इस घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है.
Lakhimpur violence चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था.
लेकिन प्रदर्शन पर ऐसी कार्रवाई करना मानवाधिकारों का भी हनन है,
जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी आघात है.
लेटर में अपील की गई है कि पूरी घटना की FIR दर्ज हो और आरोपी मंत्री पुत्र को भी सजा मिले .
इस मामले में दोषी अधिकारियों और घटना में शामिल मंत्री और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
याचिका में कहा गया है कम कोर्ट समयबद्ध जांच का आदेश दे,
सीबीआई जैसी एजेंसी को भी जांच में शामिल किया जाए और मामले की अपनी निगरानी में उच्च स्तरीय जांच कराए.
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्रालय को FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए जाएं.
इस बर्बर घटना में शामिल मंत्री पर कार्यवाही हो.