Protest against Lakhimpur Violence किसान मोर्चा फूकेंगा पीएम और अमित शाह का पुतला

0
100
Protest against Lakhimpur Violence

नई दिल्ली: Protest against Lakhimpur Violence संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अक्टूबर को पुतला दहन का ऐलान किया है.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हिंसा का विरोध जताते हुए दशहरे के दिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाएंगे.

Protest against Lakhimpur Violence: राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि 26 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा बैठक कर पूरे देश में कलश यात्राएं निकालेगा.18 अक्टूबर को किसान संगठन 6 घंटे ट्रेन रोकेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा नेता Yogendra Yadav ने 18 अक्टूबर को रेल रोको का आह्वान किया है.

संयुक्त किसान मोर्चा की मांग है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय टेनी और मुख्य आरोपी उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो.

किसान नेता अजय टेनी को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पद से बर्खास्त करने की भी मांग कर रहे हैं.

Yogi Government पर आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार पावरफुल लोगों को बचाने में जुटी हुई है.

उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा को पूर्व नियोजित करार दिया.

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलकर दोषियों ने,

डर का माहौल बनाने की कोशिश की थी. लेकिन किसान नहीं डरेंगे.

किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहन ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ सरकार द्वारा हिंसक रूप अपनाया गया है.

उन्होंने साफ किया कि वह हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे.

उन्होंने मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष की गिरफ्तारी की मांग की.

ये बातें किसान नेताओं ने दिल्ली प्रेस क्लब में मीटिंग के दौरान कहीं.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव का कहना है कि मंत्री अजय टेनी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए,

तभी ममाले की निष्पक्ष जांच हो सकती है.

उनका आरोप है कि हिंसा की साजिश को उन्होंने ही शुरू किया था.

संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि 15 अक्टूबर को पीएम और गृहमंत्री का पुतला दहन,

18 अक्टूबर को वह देशभर में रेल रोकेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here