जम्मू-कश्मीर के Shopian में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

0
73
Shopian

नई दिल्‍ली: Shopian में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Shopian में इस बार ये मुठभेड़ इमाम साहब इलाके के तुलरान में हो रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.

इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को घेर लिया गया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा.

जब वह नहीं मानें तो दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है

जिसमें पुलिस आतंकियों से सरेंडर करने की अपील करती नजर आ रही है.

Shopian में एनकाउंटर पर  जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि, ”सोमवार शाम को दो ऑपरेशन शुरू किए गए.

पहला तुलरान में शुरू हुआ जहां 3-4 आतंकियों को घेर लिया गया है.

वहीं खेरीपोरा में एक और ऑपरेशन शुरू हुआ. 24 घंटों में ये तीसरा एनकाउंटर हैं.”

वहीं कुछ ही घंटों पहले पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ.

यह मुठभेड़ उस जगह से 2 किलोमीटर की दूरी पर हो रही है,

जहां सोमवार को आतंकवाद निरोधी अभियान में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हुआ है.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया था.

आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी था.

छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान घायल हो गए थे.

सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की मौत हो गई.

इससे पहले सोमवार सुबह अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई,

जिसमें एक आतंकी मारा गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद,

सुरक्षा बलों ने जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.

आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here