Swatantra Dev Singh की नसीहत, नेता का मतलब यह नहीं है कि किसी को फॉर्च्यूनर से कुचल दे

0
235
Swatantra Dev Singh

लखनऊ: Swatantra Dev Singh ने कहा कि एक राजनेता होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि किसी को फॉर्च्यूनर से कुचल दिया जाए.

Lakhimpur Kheri Case में किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोप में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा  की गिरफ्तारी के बाद,

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार को नसीहत दी.

स्वतंत्र देव सिंह की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है,

जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर लखीमपुर में किसानों को कुचलने का आरोप लगा है.

Swatantra Dev Singh लखनऊ में पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की राज्य कार्यकारिणी के उद्घाटन सत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “हम राजनीति में लूटने के लिए नहीं आये हैं और न ही किसी को फार्च्यूनर से कुचलने के लिए आए हैं.”

अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के लिए प्रेरित करते हुए,

यूपी भाजपा अध्यक्ष सिंह ने कहा, “वोट आपके व्यवहार से मिलेगा, आप जिस मोहल्ले में रहते हैं,

वहां दस लोग आपकी प्रशंसा करते हैं तो मेरा सीना चौड़ा हो जाएगा,

ये नहीं कि जिस मोहल्ले में रहते हैं लोग आपकी शक्ल देखकर छिप जाएं.

आपको देखकर जनता मुंह न फेरे ऐसा आचरण कीजिए.”

स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक दशक तक देश को लूटा.

तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी की हिंसा में चार किसानों सहित 8 लोगों की मौत के मामले में,

आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

आशीष पर आरोप लगा कि वह उन वाहनों में से एक में सवार था,

जिसने गत रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों को कुचल दिया था.

आशीष को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here