लखनऊ : Weather : देश में जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक मौसम के कई अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.
सोमवार को घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
वहीं मैदानी इलाकों वाले राज्यों में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी है.
हालांकि, कश्मीर में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है.
आगामी 24 घंटे में उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
इधर, केरल में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में तापमान दो डिग्री अधिक
दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम गर्म रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत दर्ज किया गया.
विभाग के अनुसार, दिन में आमतौर पर आसमान साफ रहने
और अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
केरल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को केरल के छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौमस विज्ञानियों ने शाम चार बजे जारी बुलेटिन में कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम
और इडुक्की जिलों में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इस बीच तिरूवनंतपुरम, पलक्कड, मलप्पुरम एवं कोझिकोड जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
फिलहाल, प्रदेश के सभी दक्षिणी जिले येलो अलर्ट पर हैं.
गौरतलब है कि 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक बारिश होने के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया जाता है
जिसका मतलब भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान होता है.
ऑरेंज अलर्ट का मतलब भारी बारिश अर्थात छह सेमी से 20 सेमी के बीच, जबकि येलो अलर्ट में छह से 11 सेमी बारिश होती है.
Weather : कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बर्फबारी हुई है.
वहीं, कुपवाड़ा में भी बर्फबारी देखी गई है. वहीं, उधमपुर जिले में ओले गिरने के साथ-साथ बारिश भी हुई है.
विभाग के मुताबिक कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट आई है.
यहां दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.