नई दिल्ली : 2022 KTM RC 200 : नई जेनरेशन वाली KTM RC सीरीज ग्लोबली अगस्त 2021 में पेश हो गई थी.
लेकिन भारत में अब KTM ने अपनी 2022 KTM RC 125 और 2022 KTM RC 200 को लॉन्च किया है.
भारतीय बाजार में 2022 RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये है.
जबकि, 2022 KTM RC 200 की कीमत 2.09 लाख रुपये है.
यहां बता दें कि KTM RC 390 को अभी कंपनी ने लॉन्च किया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है.
2022 KTM RC 200
डिजाइन के मामले में यह पिछले मॉडल से काफी अलग है,
लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
नई RC 200 पहले से ज्यादा मस्कुलर और बड़ी दिख रही है.
बाइक में कंपनी नए एलईडी हेडलैंप सेटअप के साथ LCD इंस्ट्रमेंट कंसोल ऑफर कर रही है.
बाइक में दिया गया यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिखने में काफी हद तक ADV 250 के इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसा लगता है.
इसके साथ ही कंपनी ने टर्न इंडिकेटर्स को फेयरिंग पर जगह दे दी है.
नई RC 200 में कंपनी 13.7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक ऑफर कर रही है.
पुराने मॉडल में मिलने वाला फ्यूल टैंक 9.5 लीटर का था.
नई बाइक में नया WP Apex मोनोशॉक और फुली अडजस्टेबल हैंडलबार राइजर्स दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें आपको सुपरमोटो ABS के साथ 230mm के रियर डिस्क ब्रेक और 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे.
इंजन की बात करें तो इसमें आपको पुराना 25.5bhp और 199.5cc वाला लिक्विडकूल इंजन मिलेगा.
हालांकि, कंपनी ने अब इसमें बड़े एयरबॉक्स उपलब्ध करा दिए हैं.
जो बेहतर एयरफ्लो के साथ इंजन को ज्यादा रिस्पॉन्सिव और टॉर्की बनाता है.
नई RC 125
नई KTM RC 125 की बात करें तो यह पिछले मॉडल से 2 हजार रुपये महंगी हो गई है.
कंपनी ने इस बाइक को बिल्कुल नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है.
बाइक में मिलने वाला डिजाइन KTM RC8 से प्रेरित है.
इसमें आपको बबल टाइप वाइजर और रीडिजाइन्ड फेयरिंग और फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा.
बाइक में सिंगल हैलोजन यूनिट के साथ फेयरिंग पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
नई RC 125 पिछले मॉडल से करीब 3.4kg हल्की है.
और इसमें कंपनी 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक भी ऑफर कर रही है.
बाइक में आपको 124.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा.