T20 World Cup 2021 : शार्दुल ठाकुर अचानक टीम में शामिल कैसे हुए?

0
205
T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 : यूएई-ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने बुधवार को अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया.

टीम में अक्षर पटेल को हटाकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया.

बता दें पहले अक्षर पटेल को शार्दुल पर तरजीह दी गई थी

लेकिन अब चयनकर्ताओं ने उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में जोड़ दिया है.

शार्दुल ठाकुर को जब टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी तो सभी दंग रह गए थे.

इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को प्रभावित किया था.

आइए आपको बताते हैं कि अचानक चयनकर्ताओं को क्यों लगा कि टी20 स्क्वाड में शार्दुल ठाकुर का रहना जरूरी है.

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.

इस खिलाड़ी ने अबतक 18 विकेट चटका दिये हैं और वो चेन्नई को फाइनल में ले गए हैं.

शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं

और इसी खूबी ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दिला दी.

T20 World Cup 2021 : हार्दिक की चोट बनी शार्दुल के लिए वरदान!

वैसे हार्दिक पटेल की चोट भी शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में एंट्री की बड़ी वजह है.

दरअसल मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले हार्दिक पंड्या फिटनेस मुद्दों के कारण आईपीएल के दौरान गेंदबाजी नहीं

कर रहे थे तो चयनकर्ता उनके लिये एक कवर चाहते थे.

चयन समिति के करीबी एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘चयनकर्ताओं को महसूस हुआ कि उनके पास एक तेज गेंदबाज की कमी थी

और फिर हार्दिक पंड्या भी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे तो उन्हें मुख्य टीम में एक ऑलराउंडर की जरूरत थी.

‘ बता दें हार्दिक पंड्या को 3 साल पहले 2018 में कमर के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी भी हुई.

तभी से हार्दिक पंड्या ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

शार्दुल ठाकुर लोअर ऑर्डर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं.

5 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 34.50 की औसत से 69 रन बनाए हैं

और उनका स्ट्राइक रेट 197 से ज्यादा का है.

साफ है इस बल्लेबाज में हिटिंग का दमखम है

और वो किसी भी पिच पर बड़ी पारी खेल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ये साबित भी कर चुके हैं.

दूसरी ओर अक्षर पटेल के लिए भी आईपीएल 2021 अच्छा रहा है.

उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम है

लेकिन अक्षर पटेल एक ऑलराउंडर हैं

और बल्ले से उनकी फॉर्म काफी खराब चल रही है.

यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने शार्दुल ठाकुर पर दांव लगाया.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल,

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा,

राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंड-बाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here