नई दिल्ली : 100 crore doses : Corona Pandemic के खिलाफ भारत की जंग दिन पर दिन तेज होती जा रही है.
इस जंग में सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण अभियान काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
बताया जा रहा है कि देश बहुत जल्द कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगा.
ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ होने पर क्या होगा और सरकार इस बड़ी उपलब्धि पर क्या योजना बना रही है.
बताया जा रहा है कि जिस दिन टीकाकरण की 100 करोड़ डोज पूरे होंगी,
उस दिन केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज किसी ऐतिहासिक इमारत पर लगाने की योजना बनाई जा रही है.
100 crore doses : कोविन ऐप पर रिवर्स काउंटडाउन
वहीं जिस दिन 100 करोड़ डोज पूरी होने वाली होंगी, उस दिन कोविन ऐप पर रिवर्स
में काउंटडाउन होगा जिसमें ये बताया जाएगा कि 100 करोड़ डोज होने में कितनी खुराक बाकी हैं.
इसके साथ ही #VaccineCentury चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक इस खास मौके पर स्पाइस जेट अपनी 10 फ्लाइट को आउटर कवर करेगा.
खास बात ये होगी कि इसपर 100 करोड़ डोज लिखा होगा.
वहीं 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार कोरोना वारियर्स का अभिनंदन भी करेगी.
लॉन्च होगा वैक्सीन सॉन्ग
वहीं केंद्र सरकार 16 अक्टूबर को वैक्सीन सॉन्ग लॉन्च करने जा रही है.
इस गाने को कैलाश खेर ने गाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस गाने को लॉन्च करेंगे.
अगले हफ्ते तक लगाई जा सकती हैं 100 crore doses
सरकार को 19-20 अक्टूबर तक कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक लगाए जाने की उम्मीद है.
अब तक देश में करीब 97 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
इसके साथ ही सरकार वैक्सीन की उपलब्धता पर पूरी तरह ध्यान दे रही है
ताकी कोरोना को हराने के लिए जारी जंग धीमी ना पड़े और
देश जल्द ही 100 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू ले.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया था
कि पात्र आबादी में से करीब 73 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है
जबकि तकरीबन 29 प्रतिशत जनसंख्या को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.
उन्होंने कहा था कि राज्यों के पास अब टीके की आठ करोड़ से अधिक खुराकें हैं.
मंत्री ने कहा कि इस महीने 28 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी जबकि सितंबर में 22 करोड़ खुराकें मुहैया थी.
उन्होंने कहा कि 28 करोड़ में से करीब 22 करोड़ खुराकें कोविशील्ड टीके की होंगी
और कोवैक्सीन टीके की छह करोड़ खुराकें मुहैया होंगी.
उन्होंने बताया कि लगभग 60 लाख डीएनए टीकों का उत्पादन किया जाएगा.