Hallett Hospital फिर हुई लापरवाही,कमोड में फंसने के कारण बच्चे की मौत

0
222
hallet hospital

कानपुर: Hallett Hospital में एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है. एक महिला ने टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कमोड में फंसने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

असल में उस वक्त कोई भी स्टॉफ नहीं था, जिसके कारण बच्चे को नहीं बचाया जा सका.

Hallett Hospital में जानकारी के मुताबिक हसीन बानो नाम की महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था और रात में उसे टॉयलेट जाना था.

उसने स्टॉफ को आवाज दी, लेकिन कोई कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा.

इसके बाद वह किसी तरह टॉयलेट पहुंची और उसने बच्चे को जन्म दिया.

वहीं इसकी जानकारी महिला ने स्टॉफ को दी.

लेकिन नवजात की डिलीवरी होने के बाद वह कमोड में गिर गया और उसमें फंस गया.

महिला मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन काफी देर तक वहां कोई नहीं आया और बाद में एक स्टाफ नर्स वहां पहुंची.

इसकी जानकारी स्टॉफ ने महिला के पति को दी. जब तक महिला का पति वहां पहुंचता काफी देर हो चुकी थी.

क्योंकि बच्चा कमोड में फंस गया था और उसकी मौत हो गई थी.

हालांकि उसे बचाने की कोशिश की गई. लेकिन बचाया नहीं जा सका

इस घटना की जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गई

Hallett Hospital में रात में किसी स्टॉफ के मौके पर ना रहने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और मरीजों का स्टॉफ के साथ विवाद भी हुआ.

मामला बढ़ता देख मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने जांच के आदेश दिए हैं.

प्राचार्य का कहना है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा

और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल ये मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

क्योंकि जिलाधिकारी ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने करने को कहा है.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इसके बाद जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी और उसके बाद वह इसे जिलाधिकारी को सौंपेंगे.

मेडिकल ऑफिसर ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here