नई दिल्ली : CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आइपीएल 2021 के फाइनल मैच में शुक्रवार को एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगे.
कोलकाता की टीम जहां सात साल के बाद इस लीग के फाइनल तक पहुंची है.
तो वहीं सीएसके ने रिकार्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई.
इसके अलावा सीएसके चौथी बार तो वहीं केकेआर तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी.
इस बार जहां सीएसके ने तूफानी अंदाज में फाइनल तक पहुंची .
CSK vs KKR : तो वहीं केकेआर बेहद नाटकीय अंदाज में यहां तक पहुंची है जो एक वक्त पर अंकतालिका में काफी नीचे थी.
अब धौनी और मोर्गन में किस कप्तान के हाथ में आइपीएल के इस सीजन की ट्राफी होगी इसे लेकर क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि इसका जवाब तो मैच के बाद ही मिलेगा,
लेकिन इससे पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बताया कि किस टीम में इस बार चैंपियन बनने का दम है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए स्टेन ने कहा कि कोलकाता का लक उन्हें पकड़ लेगा
और खराब फैसले साथ ही कप्तान इयोन मोर्गन.
और दिनेश कार्तिक का खराब फार्म केकेआर का काम खराब कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस टीम ने सिर्फ लक के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया .
और हर जगह लक काम नहीं करता है.
सीएसके के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप इस टीम को देखें तो ये शानदार लय में है.
और एकदम शांत दिख रही है.
इस टीम को देखकर यही लगता है कि वो बिल्कुल सही दिशा में जा रहे हैं.
दिल्ली के खिलाफ पहले क्वालीफायर में वो अच्छे टच में दिखे थे और बेहतरीन कप्तानी भी की थी.
यही नहीं टीम के बल्लेबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं.
मुझे ऐसा लगता है कि कोलकाता खुद से बेहतरीन टीम से फाइनल में भिड़ने जा रही है.
स्टेन का साफ तौर पर मानना .
कि धौनी की कप्तानी में सीएसके इस बार टाइटल अपने नाम करने में सफल रहेगी.