IPL 2021 Final का खिताब जीत लिया चेन्नई ने, 27 रन से मैच के साथ चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम कर लिया
दुबई: IPL 2021 Final के तहत शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
IPL 2021 Final चेन्नई से जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के दोनों ओपनरों शुबमन गिल
और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर एक वैसी शुरुआत दी.
हालात इतने खराब रहे कि दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद,
केकेआर के अगले छह बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके,
तो उसकी रणनीति भी पूरी तरह से समझ से परे रही.
पूरे टूर्नामेंट में प्रचंड फॉर्म में रहे राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज को नंबर आठ पर बैटिंग के लिए भेजना,
इस बात का सबूत रहा कि केकेआर की रणनीति दिशा से भटक गयी.
और जब लगातार नियमित अंतराल पर कभी ठाकुर, तो कभी रवींद्र जडेजा विकेट चटकाते रहे,
तो साफ हो गया कि केकेआर की खिताबी जीत बहुत ही मुश्किल हो चली है.
और यह आखिर में हुई भी और सबसे बड़ी जरूरत के समय न उसके कप्तान इयॉन मोर्गन ही पिच पर टिक सके
और न ही दिनेश कार्तिक और न ही कोई और बल्लेबाज.
नतीजा यह रहा कि केकेआर की पूरी टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी
और जीत से मीलों दूर मतलब 27 रन दूर रह गयी.
इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक जश्नन में डूब गए.
INNINGS BREAK!
8⃣6⃣ for @faf1307
3⃣7⃣* for Moeen Ali
3⃣2⃣ for @Ruutu1331
3⃣1⃣ for @robbieuthappa2⃣/2⃣6⃣ for Sunil Narine
1⃣/3⃣2⃣ for @ShivamMavi23The @KKRiders chase to begin shortly in the #VIVOIPL #Final. #CSKvKKR @ChennaiIPL
Scorecard 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/efrXsT1xFY
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर): छूटा कैच, केकेआर की मौज
इसमें दो राय नहीं कि केकेआर ने तुलनात्मक रूप से बेहतर शुरुआत की.
और मौका भी ठीक उसने चेन्नई को वैसा दिया, जैसा ऋतुराज ने दिनेश कार्तिक को दिया था.
तब कार्तिक चूके और चूक गए चेन्नई कप्तान धोनी, जिन्होंने हैजलवुड के दूसरे ओवर में आसान कैच छोड़ दिया.
बहरहाल, चाहर तीसरा ओवर लेकर आए, तो वेंकटेश ने दो चौके जड़े
और यहां से तो बाउंड्रियां नियमित अंतराल पर आती ही रहीं.
कभी शुममन गिल का बेहतरीन कवर ड्राइव, तो वेंकटेशन के स्कवॉयर ड्राइव.
दोनों ज्यादा विश्वसनीय और गतिमान भी दिखे.
दोनों ने छह ओवर खत्म होने तक अगला मौका भी नहीं दिया और पावर-प्ले में रन बना दिए मिलकर 55 रन.
वेंकटेश के थे 18 गेंदों पर 31, तो गिल के थे 18 गेंदों पर 22 रन.
मतलब जैसी शुरुआत इन ओवरों में चाहिए थी, वैसी मिल चुकी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा.
बैटिंग का न्योता पाने के बाद थोड़ी धीमी शुरुआत के बाद चेन्नई ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी.
गायकवाड़ लौटे, तो एक छोर पर रन बरसाने का जिम्मा बिल्कुल सही समय पर बरसे फैफ ने ले लिया
और तब तक केकेआर के गेंदों की धुलाई करते रहे, जब तक पारी की आखिरी गेंद पर आउट नहीं हो गये.
लेकिन आउट होने से पहले फैफ ने केकेआर के होश फाख्ता जरूर कर दिए.
चेन्नई की पारी खास बात यह रही कि हर बल्लेबाज ने योगदान दिया.
और रॉबिन उथप्पा (31 रन, 15 गेंद, 3 छक्के) और मोईन अली (नाबाद 37 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) ने भी सीनियर पार्टनर फैफ को अच्छा सहारा दिया.
लेकिन पारी खत्म होते-होते सुपर किंग्स ने कोटे के 20 ओवरों में 2 विकेट पर 192 का ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे छूने के लिए केकेआर को बहुत ज्यादा दिक्कतें आ सकती हैं.
Maximum & OUT! 💪☝️
Check how the things unfolded as Sunil Narine made a comeback after being hit for a SIX by Robin Uthappa 🎥 👇 #VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final https://t.co/8h6VS4iP9O
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर फैफ का दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले चार मैचों में प्रदर्शन खास नहीं रहा था.
एक मुकाबले में 76 रन की पारी थी, लेकिन तीन में वह फ्लॉप थे और दबाव के साथ उतरे थे.
शुरुआत भी फैफ ने खामोशी के साथ की थी. बल्ले को टाइमिंग भी नहीं मिल रही थी,
लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद एक छोर पर फैफ ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल ही ली.
35 गेंदों पर ऐसे समय अर्द्धशतक जड़ा, जब चेन्नई को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
और जब तीसरे ओवर की शाकिब की पहली ही गेंद पर गायकवाड़ ने हाथ खोलने की कोशिश की,
तो दिनेश कार्तिक ने आसान स्टंप छोड़ दिया. और ऐसा कार्तिक के साथ पहली बार नहीं हुआ इस सेशन में.
वह स्टंप छोड़ते देख गए थे अहम मौके पर और इस बार केकेआर ने गायकवाड़ को सस्ते में पवेलियन लौटने का मौका गंवा दिया.
इसी ओवर में उन्होंने शाकिब को छक्का और चौका जड़ते हुए 13 रन बटोरे लिए
तो अगला और लेकर फर्ग्युसन आए,
तो फैफ और गायकवाड़ ने फिर से एक-एक चौका निकाला,
लेकिन गति पकड़ने के बावजूद दोनों पावर-प्ले के आखिरी दोनों ओवरों में धीमे पड़ गए.
मावी और वरुण के इन ओवरों में 8-8 ही रन बनाए.
सभी उम्मीद कर रहे थे कि पाव-प्ले की आखिरी 12 गेंदों पर कुछ बड़े शॉट देखने को मिलेंगे,
लेकिन ऐसा नही हुआ, लेकिन चेन्नई के लिए बड़ा पॉजिटिव यह रहा कि उसने इन ओवरों में बिना नुकसान के 50 रन जोड़ दिए.
फैफ के 18 गेंदों पर 22 रन थे, तो ऋतुराज के 19 गेंदों पर 26 रन. एक अच्छी पावर-फुल शुरुआत !!
इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,
जो उसे बिल्कुल भी फलीभूत साबत नहीं हुआ. दोनों टीमों की इलेवन पर नजर दौड़ा ले:
चेन्नई: 1. एएस धोनी (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. फैफ डु प्लेसिस 4. रॉबिन उथप्पा 5. मोईन अली 6. अंबाती रायुडु 7. रवींद्र जडेजा 8. ड्वेन ब्रावो 9. शार्दूल ठाकुर 10. दीपक चाहर 11. जोश हैजलवुड
🚨 Toss Update 🚨@Eoin16 has won the toss & @KKRiders have elected to bowl against the @msdhoni-led @ChennaiIPL in the #VIVOIPL #Final. #CSKvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/JOEYUSwYSt pic.twitter.com/pK6iBIupcR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
कोलकाता: 1. इयॉन मोर्गन (कप्तान) 2. शुबमन गिल 3. वेंकटेश अय्यर 4. नितीश राणा 5. राहुल त्रिपाठी 6. दिनेश कार्तिक 7. शाकिब-अल-हसन 8. सुनील नरेन 9. लॉकी फर्ग्युसन 9. शिवम मावी 11. वरुण चक्रवर्ती.
Smiles all around 😊 🤝#VIVOIPL | #CSKvKKR | #Final pic.twitter.com/vtWmhkRxF1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021