Jammu-Kashmir : घाटी में 11 लोगों की हत्या के बाद कश्मीर पहुंची ‘स्पेशल ऑपरेशन टीम’

0
270
Jammu-Kashmir

नई दिल्ली : Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे बाहरी लोगों की हत्याओं के बीच केंद्र सरकार ने स्पेशल ऑपरेशन टीम को घाटी में उतारा है.

दिल्ली से कश्मीर पहुंची इस स्पेशल टीम को घाटी में आम लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों का खत्मा करने के लिए भेजा गया है.

बता दें कि इस महीने अब तक नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने सभी जिला प्रमुखों से कहा कि वे गैर स्थानीय मजदूरों यानी

जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले मजदूरों को एकत्र करें और ‘तत्काल’ उन्हें नजदीकी सिक्योरिटी कैंप में ले जाएं.

Jammu-Kashmir : 24 घंटे में बाहरी लोगों पर 3 हमले

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.

इसके अलावा एक अन्य को आतंकियों ने घायल कर दिया.

जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

शनिवार की शाम को आतंकवादियों ने बिहार के एक रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले व्यक्ति

और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसके बाद कुलगाम के वानपोह में इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं.

जिसमें दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें बाहरी मजदूर

रविवार को हुई हत्याओं के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि गैर स्थानीय मजदूरों को तुरंत पास के सुरक्षा शिविरों में ले जाया जाए.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने कहा, ‘आपके न्यायाधिकार क्षेत्र में रह रहे सभी गैर

स्थानीय मजदूरों को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या केंद्रीय अर्धसैनिक बल या सेना के प्रतिष्ठानों में लाया जाना चाहिए.

यह अति आवश्यक है.’

Jammu-Kashmir : खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा

नागरिकों की हत्याओं के बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों

और उनके समर्थकों को निशाना बनाकर, मारे गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की प्रतिबद्धता जताई.

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति

और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई.

सिन्हा ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘आवाम की आवाज’ में कहा,

‘मैं शहीद नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं

और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों को निशाना बनायेंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here