Farmers in Lakhimpur Kheri : कुचलने वाली एसयूवी सवार समेत चार गिरफ्तार

0
198
Farmers in Lakhimpur Kheri

नई दिल्ली: Farmers in Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलने वाली एसयूवी में सवार व्यक्ति समेत चार और लोगों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

स्थानीय भाजपा नेता सुमित जायसवाल, जिन्हें एसयूवी छोड़ कर जाते हुए एक वीडियो में देखा गया था,

ने अज्ञात किसानों के खिलाफ हत्या की एक जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई थी,

जिसमें दावा किया गया था कि उनके ड्राइवर, दोस्त और दो भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार डाला गया था

और बाद में उन्हें सोशल मीडिया से इसका पता चला.

Farmers in Lakhimpur Kheri  इस महीने की शुरुआत में प्रदर्शन कर रहे किसानों और एक पत्रकार को तीन वाहनों के काफिले ने कुचल दिया था.

जिनमें से एक गाड़ी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तिकोनिया कांड मामले में सुमित जायसवाल,

शिशुपाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी और नंदन सिंह बिष्ट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

सत्य प्रकाश के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत अब तक 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सोमवार को पकड़े गए आरोपियों से विशेष जांच दल पूछताछ कर रहा है.

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में पिछली तीन अक्टूबर को,

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर,

कथित रूप से गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी.

इस वारदात में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.

इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष तथा 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का,

मुकदमा दर्ज किया गया है.

आशीष को पिछली नौ अक्टूबर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

विपक्षी दल इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here