रामगढ़ : Uttarakhand Rain Alert के रामगढ़ में बादल फटने के बाद आई बाढ़ और राज्य के अन्य इलाकों में बीते 24 घंटों से जारी बारिश में अब तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है.
हालांकि ख़तरा अभी टला नहीं है
और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया
और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में स्थिति बेहतर होने की संभावना भी जताई गई है.
केदारनाथ वन मंडल के संभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने बताया है
कि कोलकाता के लोग जो रुद्रनाथ ट्रेक मार्ग पर कलचंथ में फंसे हुए थे,
उन्हें वन विभाग के कर्मी बचाकर गोपेश्वर सुरक्षित ले आए हैं.
इससे पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिजॉर्ट में करीब 100 लोग फंस गए हैं.
वे सभी सुरक्षित हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
नदी के ओवरफ्लो होने से कोसी नदी का पानी रिजॉर्ट में घुस गया है
और अंदर जाने या बाहर आने का रास्ता बंद हो गया है.
however due to Western Disturbance and its interaction with easterlies at lower levels, fairly widespread rainfall with isolated heavy rainfall very likely over Uttrakhand on today and dry weather subsequent 3 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 19, 2021
Uttarakhand Rain Alert : बांध के सभी गेट खोले गए, सीएम ने पीएम को दी जानकारी
सुरक्षा की दृष्टि से भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के बाद उधम सिंह नगर में नानक सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- पीएम
और गृह मंत्री को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है.
कई जगह मकान, पुल आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
बचाव कार्य के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे.
सभी लोग घरों में सुरक्षित रहें.
फिलहाल एसडीआरएफ उत्तराखंड में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है
और राज्य में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ जैसी स्थिति के बीच टीमें रात भर बचाव अभियान चला रही हैं.
SDRF के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद सभी टीमें हाई अलर्ट पर थीं.
साथ ही NDRF की 2 टीमों को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है.