दिल्ली : Chhath Puja : राजधानी में पहले छठ के आयोजन पर रोक लगाने के बाद अब इसके सार्वजनिक आयोजन को लेकर मंजूरी दे दी गई है .
DDMA ने बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस ऐलान के साथ ही आयोजन में कोरोना संबंधी गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का सख्ती से पालन करने की बात कही है.
बुधवार को एक प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि
दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है.
त्योहारों का सीजन है छठ को लेकर लोगों की भावनाएं थी.
डीडीएमए की बैठक में निर्णय लिया गया है
कि दिल्ली में छठ मनाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन स्ट्रिक्ट प्रोटोकॉल का पालन करते हुए.
8 नवंबर से शुरू होगी छठ पूजा
इसके साथ पहले से निर्धारित जगहों पर ही कार्यक्रम होगा.
साथ ही लोगों को मास्क आदि शर्त का पालन करना होगा.
दिवाली के छह दिन बाद से छठ पूजा शुरू हो जाती है.
इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू होगी. छठ पूजा 4 दिनों तक चलती है.
वहीं इस साल भी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर भी बैन लगाया गया है.
सीएम केजरीवाल ने यह आदेश जारी करते हुए कहा था
कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण,
बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.
उन्होंने आगे कहा था कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के बाद प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए
देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था.
सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.