SP SBSP Alliance:उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मऊ में आयोजित महापंचायत में आज एसपी और एसबीएसपी ने गंठबंधन का ऐलान किया हैं.
दरअसल समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन हो गया.
SP SBSP Alliance:योगी सरकार संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बीएसपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को इस गठबंधन का ‘‘सूत्रधार’’ करार दिया.
शुक्ला ने साथ ही एसबीएसपी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर आतंकवादी संगठनों से धन हासिल करने का आरोप लगाया.
आनन्द स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में एसपी और एसबीएसपी के गठबंधन पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी ही इन दोनों दलों के गठबंधन के सूत्रधार हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलीभगत जाहिर हो चुकी है.
शुक्ला ने एसबीएसपी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर गंभीर आरोप लगाते हुए,
कहा कि ‘इस्लामिक आतंकवादी संगठन’ और दुनिया के कई मुस्लिम देश हिंदुओं को बांटने के लिए राजभर को धन उपलब्ध करा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजभर इसी वित्तपोषण की बदौलत हिंदुओं को बांटने के लिए जाति की बात कर रहे हैं.
आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर,
आज मऊ में महापंचायत का आयोजन हुआ था.
जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे थे.
जहां दोनो पार्टियों के गठबंधन का ऐलान हुआ.
कई दिनों से दोनों दलों के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, जिसके बाद अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.