Weather Alert : केरल पर फिर मंडराया बारिश का खतरा, 6 जिलों में NDRF की 12 टीमें तैनात

0
531
Weather Alert

Weather Alert : केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने कहा कि एनडीआरएफ (NDRF) की 12 टीमों को छह जिलों तिरुवनंतपुरम,

कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की में तैनात किया गया है.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.

साथ ही कहा कि लोगों को इडुक्की जिले के मुल्लापेरियार बांध के 27 किलोमीटर के क्षेत्र से स्थानांतरित किया जा रहा है,

जहां पानी का प्रवाह अधिक होने की उम्मीद है. छह शिविरों में 339 परिवारों का पुनर्वास किया गया है.

उधर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि उनकी सरकार ने राज्य में हाल में आई बाढ़

और भूस्खलनों के कारण मारे गए लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य सरकार वर्षाजनित हादसों मे अपने मकान

और जमीन गंवा चुके लोगों को भी 10-10 लाख रुपए देगी.

Weather Alert : कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई फैसले

उन्होंने बताया कि हालिया आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को दिए जाने वाले पांच लाख रुपए में से चार लाख रुपए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष

और शेष एक लाख रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से दिए जाएंगे.

इस संबंध में निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिए गए.

बैठक में 11 अक्टूबर को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल बटालियन के

वैशाख एच के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का भी निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है

कि वैशाख ने अपने परिवार के लिए घर बनाने के मकसद से जो ऋण लिया था,

उसमें से शेष 27.5 लाख रुपए में से सैन्य कल्याण विभाग 10 लाख रुपए का भुगतान करेगा

और उसके बाद बची राशि का भुगतान मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ (जूनियर कमीशन ऑफिसर) सहित पांच सैनिक शहीद हो गए थे,

जिनमें राष्ट्रीय राइफल बटालिन के वैशाख एच भी शामिल थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाओं में जिन परिवारों के घरों को 15 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है,

उन्हें आपदा प्रभावित परिवार माना जाएगा.

31 अक्टूबर तक दक्षिणी राज्यों में होगी बारिश

29 अक्टूबर को तटीय और दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जिलों में छिटपुट स्थानों पर

बहुत भारी बारिश की संभावना है.

तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

दक्षिणी राज्यों को छोड़कर सामान्य तौर पर पूरे भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा

और बारिश की संभावना नहीं है. देश के एक बड़े हिस्से में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं.

इससे ठंड बढ़ने की संभावना है.

मौसम विभाग पहले ही कह चुका है

कि आने वाले दिनों में तापमान में काफी तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here