दिसंबर में Nepal के दौरे पर जा सकते हैं PM नरेंद्र मोदी

0
171
Nepal

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने Nepal के दौरे पर जा सकते हैं.

पीएम मोदी का ये दौरा दोनों देशों में मनाए जाने वाले त्योहार विवाह पंचमी के अवसर पर 8 दिसंबर को हो सकता है.

ब्रिटेन के ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी

नेपाल के प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की इस यात्रा को फाइनल रूप देने की तैयारी चल रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के आगामी नेपाल दौरे में भारत सरकार के सहयोग से बनाए गए

जयनगर-जनकपुर रेल सेवा को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.

इसके अलावा बिहार के रक्सौल से नेपाल के काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने की परियोजना का

शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान होने की संभावना है.

Nepal : लुम्बिनी की कर सकते है इस बार यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी बुद्ध सर्किट के तौर पर लुम्बिनी को भारत में भगवान बुद्ध से जुड़ें सभी स्थलों के साथ विकसित करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाल दौरे के दौरान पशुपतिनाथ, मुक्तिनाथ

और जनकपुर धाम के दर्शन करने जा चुके हैं.

रिश्तों को पटरी पर लाने की होगी कोशिश

बीते कुछ समय में भारत और नेपाल के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन के प्रति अपने लगाव को खुलकर जारी किया था.

इतना ही नहीं बल्कि भारत-नेपाल सीमा के कुछ हिस्से को नेपाल के नक्शे में अपना बताकर नेपाल की संसद

में उसे पारित करवाकर नेपाल के संविधान में शामिल करके भारत को चिढ़ाने की कोशिश हुई थी.

नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत को लेकर माहौल में सुधार हुआ है. ब्रिटेन के ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी

और नेपाल के प्रधानमंत्री की मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को अपने यहां आने का न्योता दिया है.

अभी हाल ही सुरक्षा मामलों पर 14वें भारत-नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की बैठक संपन्न हुई है

और इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण और रक्षा बलों के क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.

द्विपक्षीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर लगातार चर्चा जारी रखने के मकसद से भारत-नेपाल द्विपक्षीय परामर्श

समूह की स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी.

नेपाली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था

कि बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान

दोनों पक्षों ने भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा संबंधी मसलों पर नियमित चर्चा करने को लेकर बात की.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here