PM Modi face पर ही होगा यूपी विधानसभा चुनाव 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य

0
142
PM Modi face

लखनऊ: PM Modi face: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव होगा.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौर्य ने कहा कि सभी चुनावों में 2014, 2017, 2019 चेहरा मोदी ही थे.

आगे भी चेहरा मोदी ही होंगे.

PM Modi face अभी तक मोदी के नाम पर ही चुनाव जीतते रहे हैं लोग, आगे भी उन्हीं का नाम और काम चलेगा.

इसके अलावा मौर्य ने कहा कि जिन्ना यूपी चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. जिन्ना पाकिस्तान में मुद्दा हो सकते हैं. यहां नहीं. जिन्ना का मुद्दा यहां नहीं चल सकता है.

मौर्य ने कहा कि देश के बंटवारे के दो मुख्य आरोपी रहे हैं, एक पंडित जवाहरलाल नेहरू और दूसरे जिन्ना.

भारत मे जवाहरलाल नेहरू की बहस चलेगी, जिन्ना की नहीं.

जिन्ना की बहस पाकिस्तान में चलेगी. जिन्ना और नेहरू की तिकड़म से ही भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से हुई.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा,

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे.

राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेशों के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वर्चुअल तरीके से मीटिंग में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहजता ही जीवन है,

सभी नेता सहज रहे.सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है और

इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सामान्य आदमी के मन के विश्वास का सेतु बनना होगा.

उन्होंने सेवा और संकल्प के आधार पर पार्टी की परंपरा के आधार पर आगे बढ़ना को कहा.

उन्होंने कहा कि पिछले 19 महीने के कार्यकाल में केवल राजनीति नहीं

बल्कि सेवा को जिस तरह आधार बनाया गया, उससे देश की राजनीति में जोड़कर आगे बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कमल पुष्प कार्यक्रम को लॉन्च किया, जो नमो एप पर चलेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here