Azamgarh को आर्यमगढ़ के नाम से पहचाना जा सकता है: मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ

0
156
Azamgarh

आजमगढ: Azamgarh में आजादी के अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यहां जो नया विश्वविद्यालय बन रहा है वो आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा.

Azamgarh का यह विश्वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना ही देगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कहना है सीएम योगी आदित्‍यनाथ का.

आने वाले समय में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ के नाम से पहचाना जा सकता है.

यूपी के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि भविष्‍य में आजमगढ़ का नाम बदलकर

आर्यमगढ़ किया जा सकता है.

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में

दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल हुए हैं.

पिछले 07 वर्षों में आपने भारतवर्ष की इस बदलती हुई तस्वीर को देखा होगा.

ये भी पढ़ें:SC ने कहा – अगले दो दिन में ठीक होने चाहिए हालात, जरूरत हो तो लगा दें लॉकडाउन

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनपद आजमगढ़ में ₹108 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘राज्य विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया.

सीएम योगी ने आगे कहा कि, हमें जानना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे,

ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार के लिए भरने वाले थे.

Azamgarh हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था.

उस समय जुबली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या हो जाती थी,

क्योंकि वह ABVP का कार्यकर्ता था और उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए.

कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास ही उसकी हत्या हुई थी और एक महीने तक FIR तक दर्ज नहीं हुई थी.

आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपके विकास की धुरी बन रहा है.

आज़मगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेल देव के नाम पर होगा.

अमित शाह ने कहा आज़मगढ़ की यूनिवर्सिटी का नाम महाराजा सुहेल देव के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया.

बाद में योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह का सुझाव मंजूर करते हुए आज़मगढ़ के विश्वविद्यालय का नाम,

महाराजा सुहेलदेव के नाम पर घोषित करने का राज्य सरकार की ओर से ऐलान किया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here