पूर्वी यूपी को ‘माफियावाद’ और गरीबी के हवाले कर दिया था : Prime Minister Narendra Modi

0
107
Omicron Crisis

लखनऊ : Prime Minister Narendra Modi ने राज्य की विपक्षी सरकारों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि पिछली सरकारों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को ‘माफियावाद’

और गरीबी के हवाले कर दिया था

लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अब वहां विकास का नया अध्याय लिख रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,

‘राज्य में पिछले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में विकास उन जगहों तक सीमित था जहां उनके घर,

परिवार थे लेकिन वर्तमान सरकार पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी विकास का काम कर रही है.’

पीएम मोदी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे राज्य के विकास का एक्सप्रेस-वे है,

यह एक्सप्रेस-वे राज्य की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, यह एक्सप्रेस-वे राज्य की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है.

उन्होंने कहा, ‘तीन वर्ष पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था

तब मैंने यह नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर मैं विमान से उतरूंगा भी.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है.

एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है.

ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है.

ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है.

यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी

कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं.

2014 में जब यूपी ने, देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया,

तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए.’

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी को आपस में जोड़ रहा है : Prime Minister Narendra Modi

उन्होंने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और

आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. इसका लाभ गरीब को भी होगा

और मध्यम वर्ग को भी.

पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था, लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है,

उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है,

यूपी को आपस में जोड़ रहा है. 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है

कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा.

इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है.’

22,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बना एक्सप्रेस-वे

प्रधानमंत्री ने यहां राज्य की राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया.

इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है. इससे पूर्व मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई पट्टी पर उतरे थे.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री की अगवानी की.

लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है.

हवाई पट्टी स्थल से प्रधानमंत्री सुखोई, मिराज समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमानों के ‘एयर शो’ देखेंगे

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here