ICC का बड़ा ऐलान! भारत में 8 साल में होंगे 2 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी

0
128
ICC

ICC ने 2024 से 2031 के बीच टी20 वर्ल्ड कप,

चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के मेजबानों का ऐलान कर दिया है.

इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे. भारत 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा.

वहीं 2029 में अकेले दम पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

वहीं 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.

आईसीसी ने कहा कि 14 अलग-अलग देश उसके टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेंगे.

साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है.

यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था.

इसके बाद से इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे थे.

लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत को मेजबानी देकर तय कर दिया है

कि आगे भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी.

इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा.

यहां पर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा.

अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा.

पाकिस्तान को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई.

करीब 29 साल बाद वहां पर कोई आईसीसी इवेंट होगा.

पाकिस्तान में आखिरी बार 1996 के वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे.

वह टूर्नामेंट भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने मिलकर आयोजित किया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने मेजबानी मिलने पर खुशी जताई है.

ICC : ऐसा रहेगा कार्यक्रम

आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2026 टी20 वर्ल्ड कप,

2027 वर्ल्ड कप, 2028 टी20 वर्ल्ड कप, 2030 टी20 वर्ल्ड कप

और 2031 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मेजबान देश रहेंगे.

आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार,

2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here