आपके नेताओं ने क्या अब मोदी, बीजेपी की वैक्सीन ली है : JP Nadda

0
284
JP Nadda

लखनऊ : JP Nadda : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के साथ-साथ अब बयानों में कोरोना वैक्सीन का भी जिक्र शुरू हो गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर में सोमवार को सपा पर निशाना साधते हुए कहा

कि जब मोदी जी ने कहा था कि कोरोना को दूर करने के लिए वैक्सीन की दो डोज लेना जरूरी है.

तो यहां आपके नेताओं ने कहा कि वैक्सीन बीजेपी और मोदी की है.

अब उन्होंने कौन सी वैक्सीन ले ली है? उन्होंने मोदी, बीजेपी की ही वैक्सीन ली है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा

कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए देश में वैक्सीन का निर्माण किया गया.

वैक्सीन तो कुछ लोगों ने उस पर भी राजनीति शुरू कर दी थी.

अखिलेश ने टीकाकरण को लेकर उठाए थे सवाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस साल की शुरुआत में कोरोना टीका आने के बाद सरकार से सवाल किया था

कि टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा और

गरीबों को मुफ्त में टीका कब मिलेगा.

उन्होंने कहा था कि देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं.

उन्होंने कहा था कि एक साल बाद, जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी,

हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे.

अखिलेश ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया था कि हम बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे.

हालांकि, बाद में उन्होंने सभी के टीकाकरण की घोषणा के बाद कहा था कि वे टीका लेंगे.

उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी के टीके के खिलाफ थे,

भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हैं.

अब इस मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष ने नई राजनीति शुरू कर दी है.

JP Nadda : छाती ठोक कर कहना हमारे नेता पीएम मोदी हैं

वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए नड्‌डा ने कहा कि जब आप चुनाव में जाएंगे तो मतदाताओं के सामने छाती ठोक के कह सकेंगे कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं,

जिसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here