Parag Agarwal ट्विटर के सीईओ के साथ एक बार फिर सुर्खियों में Shreya Ghoshal

0
238
Parag Agarwal

लाइफस्‍टाइल डेस्क,लोक हस्तक्षेप

Parag Agarwal ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के नाम की घोषणा की गई थी.

उन्होंने इसके बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी.

पराग पहले कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे.

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) के सीईओ बनने के बाद उनके कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं,

लोग उनके वायरल ट्वीट्स पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

खासतौर पर पराग और श्रेया घोषाल के ट्वीट्स पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.

Parag Agarwal का एक ट्वीट वायरल हो रहा जिसमें वो श्रेया के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखते हैं, “श्रेया घोषाल लंबी ड्राइव पर तू हमेशा याद आती है…और क्या चल रहा है?

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, मुझे यकीन है कि अब वह एडिट के बटन का महत्व समझेंगे.

ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं.

श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त हैं पराग,दरअसल 2010 में श्रेया घोषाल ने पराग अग्रवाल को ट्विटर पर ढूढ़ा था

और उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी जिसकी वजह से उनके पास फॉलोअर्स के मैसेज की बाढ़ आ गई.

श्रेया ने अपने ट्विटर पर लिखा था, ”सभी को प्रणाम, एक और बचपन का दोस्त मिल गया, खाने का शौकीन और यात्री… एक स्टैनफोर्ड विद्वान @ Paraga को फॉलो करें…. कल उनका जन्मदिन था… कृप्या उसे शुभकामनाएं दें.

पराग ने ट्वीट कर जवाब दिया, ”वह उनके फॉलोअर्स के प्यार भरे मैसेज देखकर हैरान रह गए.

@shreyaghoshal Aila आप प्रभावशाली हैं जिसके बाद फॉलोअर्स के मैसेज की ट्विटर पर बाढ़ आ गई”.

इसके अलावा भी दोनों ट्वीट के जरिए एक – दूसरे को बधाई देते हैं. एक- दूसरे के साथ ट्रैवल प्लान शेयर करते हैं.

श्रेया और पराग अपने- अपने सोलमेट्स के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.

उनके कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी शेयर की.

पराग ने नोट लिखा, ”हमने जैक की लीडरशिप में जो कुछ भी हासिल किया है उस निर्माण के लिए तत्पर हूं

और मैं आने वाले अवसरों के लिए उत्साहित हूं”

इन दिनों श्रेया घोषाल अपने नए टैक ‘चाका चक’ के साथ सभी का ध्यान खींच रही है

जिसे उन्होंने फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए गाया था.

गाने को ए .आर रहमान ने कंपोज किया है. इस गाने को सारा अली खान पर फिल्माया गया है.

उन्होंने इस साल रत्ती रत्ती रेजा रेजा (मीनाश्री सुंदरेश्वर), जालिमा कोका कोला (भूज : द प्राइड ऑफ इंडिया) में गाया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here