Omicron : महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.
राज्य में ओमीक्रॉन (Maharashtra Omicron Variant) के 7 और
नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है.
मुंबई से 3, पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से 4 नए मामले सामने आए हैं.
इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है.
यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) की तरफ से दी गई है.
इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में एक 47 साल का मौलाना नए वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था.
4 दिसंबर को वह तंजानिया से वापस मुंबई लौटा था. अब राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीज 17 हो गए हैं.
पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी ओमीक्रॉन वायरस (Omicron Variant) के 4 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं मुंबई में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए वेरिएंट के केस महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके साथ ही उन लोगों की भी पहचान की जा रही है,
जो इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं
हैरानी की बात ये है कि कुछ संक्रमित कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं
, इसके बाद भी वह संक्रमण की चपेट में आ गए.
लेकिन धारावी में नए वेरिएंट से संक्रमित मौलाना ने कोरोना वैक्सीन ली ही नहीं थी.
वह फिलहाल मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती है.
ठाणे में मिला था Omicron का पहला मामला
महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आज संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं 12 लोगों की मौत हो गई.
राज्य में 631 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
राज्य में फिलहाल 6,534 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट से पूरा देश खौफ में है.
राज्य में ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढते जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में ऑमीक्रॉन का पहला मामला नवंबर के आखिर में सामने आया था.
ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली का एक मरीज इंजीनियर दक्षिण अफ्रीका से लौटा था.
वह नए वेरिेंट से संक्रमित पाया गया था. उस मरीज को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.