Ajay Mishra Teni : केंद्रीय मंत्री टेनी ने खोया आपा पत्रकारों को दी गाली

0
143
Ajay Mishra Teni

लखीमपुर : Ajay Mishra Teni: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.

केंद्रीय मंत्री से जब पत्रकारों ने जेल में बंद उनके बेटे आशीष मिश्रा के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अपना आपा खो दिया.

मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकारों की माइक पकड़ी और गाली-गलौज करते हुए उन्हें चोर तक कह दिया.

मंत्री उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन कर रहे थे.

एक पत्रकार ने जब उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नए आरोपों के बारे में पूछा तो मंत्री ने चिल्लाते हुए कहा,

“ये बेवकूफी भरे सवाल मत पूछो.

दिमाग खराब है क्या ?” केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा एक अन्य रिपोर्टर का माइक छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Ajay Mishra Teni: 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी.

आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप किसानों पर चढ़ा दी थी.

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी.

इस मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

वहीं अजय मिश्रा वर्ष 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में निघासन सीट से बीजेपी के ही टिकट पर जीतकर विधायक बने.

हालांकि तब सपा की सरकार बनी थी.

पत्रकारों को मारने के लिए दौड़े केंद्रीय मंत्री, गालियां दीं

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी.

सवाल पर भड़के मंत्री टेनी ने माइक झपट लिया और गालियां देते हुए फोन बंद करने के लिए कहा.

मंत्री की पत्रकारों से तीखी बहस हुई.

उन्होंने पूछा कि आखिर हमसे क्या जानना चाहते हो?

एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे पूछो जाकर…चार्जशीट लग गई क्या?

इसके बाद वह एक पत्रकार को मारने के लिए भी दौड़ते हैं.

मंत्री का यह ‘कारनामा’ अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here