नई दिल्ली: कांग्रेस MP Rahul Gandhi ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) पर गुरुवार को एक बार फिर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी चढ़ाकर मारने के मामले में आरोपी है.
Lakhimpur Kheri Case के आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग उठाई.
विपक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है.
संसद में भी लखीमपुर हिंसा मामला गूंजा,
जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में भी कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है
राहुल गांधी ने कहा कि मामले में मंत्री का इन्वॉल्वमेंट है. वो “एक क्रिमिनल हैं”.
उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण हंगामे और अराजकता के बीच MP Rahul Gandhi ने लोकसभा में कहा, “मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. वह एक अपराधी हैं.”
विपक्ष के कई सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में स्थगन नोटिस दिया है.
हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,
राहुल गांधी ने कहा, “हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्याओं के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए,
जिसमें मंत्री की इन्वॉल्वमेंट थी.
इसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी.
किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए.”
बता दें कि अजय मिश्रा टेनी गृह राज्य मंत्री हैं.
3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों को कार के काफिले ने रौंद डाला था,
जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी.
इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई,
जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 8 पहुंच गया था. इस मामले की जांच अब एसआईटी कर रही है.
इस मामले में मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा शामिल है.
आरोप लगाए जा रहे हैं कि अजय टेनी का बेटा आशीष कार में सवार था.
एसआईटी यह कह चुकी है कि किसानों की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी.
बुधवार को मंत्री अजय टेनी ने पत्रकार के साथ बदसलूकी भी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे.
अजय मिश्रा टेनी ने अपने बेटे पर लगे आरोपों के सवाल पूछने पर बदसलूकी की.
टेनी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे.’
इसके बाद मोबाइल बंद करा दिया.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए आह्वान कर रहे हैं.
कुछ न कुछ बहाना बनाकर संसद को न चलने देना यह ठीक नहीं है.
संसद चर्चा के लिए है और विपक्ष संसद के मूल कार्य को धवस्त कर रहा है जो ठीक नहीं है.