नई दिल्ली: बच्चों की वैक्सीन को Covovax को WHO ने मंजूरी दे दी है.
इसे भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने बनाया है.
इससे बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता खुलेगा.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच यह समूचे देश के लिए बड़ी राहत की खबर है.
इस हफ्ते की शुरुआत में ही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने बताया था कि बच्चों के लिए वैक्सीन का इंतजार खत्म होने वाला है.
अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोरोना का टीका लाने की योजना है.
यह भी पढ़ें:Omicron Cases:देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 97
पूनावाला एक उद्योग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
उन्होंने बताया था कि कोवोवैक्स वैक्सीन का टेस्ट चल रहा है.
यह तीन साल और उससे अधिक की आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगी.
टेस्ट के शानदार आंकड़े देखने को मिले हैं.
COVID19 vaccine Covovax is now WHO approved for emergency use, showing excellent safety and efficacy, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India pic.twitter.com/r5rvn9n8K0
— ANI (@ANI) December 17, 2021
पूनावाला ने यह भी जानकारी दी थी कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं.
कि वैक्सीन काम करेगी और बच्चों को संक्रामक रोग से बचाएगी.
Covovax को डब्लूएचओ की मंजूरी मिलते ही पूनावाला ने ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा-‘यह अभी तक COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर है.
Covovax को इमरजेंसी यूज के लिए अब WHO की मंजूरी मिल गई है.
Covovax : अभी क्या है स्थिति?
वर्तमान में कोविशील्ड और कोविड के अन्य टीकों को 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए मंजूरी प्राप्त है.
अब तक बच्चों में ज्यादा गंभीर रोग नहीं देखा गया है। सौभाग्य से बच्चों के लिए दहशत नहीं है.
क्यों अहम यह डेवलपमेंट?
यह डेवलपमेंट काफी अहम है। खासतौर से यह देखते हुए कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है.
देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के अब तक 101 मामले सामने आ चुके हैं। यह तेजी से देश में पांव पसार रहा है.
एक्सपर्ट्स अभी यही कह रहे हैं कि ओमीक्रोन के बारे में अब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.
कि यह बच्चों को कैसे प्रभावित करेगा.