कांग्रेस MLA Ramesh Kumar के ‘एन्जॉय रेप’ वाले बयान से पार्टी की ‘किरकिरी’

0
144
MLA Ramesh Kumar

नई दिल्ली: MLA Ramesh Kumar Statement: रमेश कुमार ने भद्दी टिप्पणी उस समय की जब विधायक कर्नाटक विधानसभा में बाढ़ की स्थिति और राहत उपायों पर चर्चा शुरू करने के लिए आपस में होड़ कर रहे थे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है

उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है.

कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं.

तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें.

MLA Ramesh Kumar Statement: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘विधानसभा में ये बोलना सही नहीं है.

कांग्रेस राजनीति का स्तर किस लेवल पर लेकर जा रही है ये इसका सबूत है. केआर रमेश कुमार काफी वरिष्ठ नेता हैं.’

सपा सांसद जया बच्चन ने रमेश कुमार के बयान को शर्मनाक हरकत करार दिया है.

उन्होंने कहा, ‘शर्मनाक हरकत, शर्मनाक हरकत.

पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,

ताकि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण हो कि वे इस तरह की बातें न सोचें. सदन में इसके बारे में बात करना भूल जाएं.

अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं?

हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे. यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं.’

हालांकि अपने रेप वाले बयान पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने माफी मांगी है.

उन्होंने कहा, ‘अगर इससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है तो मुझे माफी मांगने में कोई आपत्ति नहीं है.

मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं.’

रमेश कुमार ने यह टिप्पणी उस समय की जब विधायक राज्य में बाढ़ की स्थिति और राहत उपायों पर चर्चा शुरू करने के लिए आपस में होड़ कर रहे थे.

स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी की बार-बार मयार्दा बनाए रखने की अपील बेकार गई.

उन्होंने तब सदस्यों से कहा था कि वे आपस में निर्णय लें और फिर अपनी चिंताओं को व्यक्त करें.

MLA Ramesh Kumar Statement: स्पीकर कागेरी ने पूर्व स्पीकर रमेश कुमार को संबोधित करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मैं अब ‘आइए स्थिति का आनंद लें’ मोड में हूं.

मुझे सदन को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल हो रहा है.

इस पर रमेश कुमार खड़े हो गए और संबोधित करते हुए कहा कि एक कहावत है.

जब रेप अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो.

उन्होंने आगे कहा, “ठीक आप भी उसी स्थिति में है.”

स्पीकर कागेरी इस टिप्पणी पर मुस्कुराए और पूरे सत्र में इस पर खूब हंसी भी आई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here