Maruti से लेकर टाटा तक, इन 5 गाड़ियों के माइलेज ने सबको हिला डाला

0
316
Maruti

देश में लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है.

ऐसे में कई ग्राहक इलेक्ट्रिक या सीएनजी गाड़ियों को खरीद रहे हैं.

हालांकि इस साल मार्केट में 5 ऐसी पेट्रोल गाड़ियां लॉन्च हुई हैं,

जिन्होंने माइलेज के मामले में सीएनजी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया.

पहले नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो है, जो 1 लीटर पेट्रोल में 26KM से ज्यादा चलती है.

Maruti Suzuki Celerio – 26.68 kmpl

Maruti Suzuki Celerio देश की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट पेट्रोल कार है.

यह ARAI सर्टिफाइड 26.68 kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

इस हैचबैक की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.94 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति नई सेलेरियो को 1-लीटर पेट्रोल इंजन (67PS/89Nm) के साथ आती है,

जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है.

Tata Punch – 18.97 kmpl

Tata Punch कंपनी की माइक्रो-एसयूवी है.

इसमें अल्ट्रोज़ की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) दिया गया है,

जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जुड़ा है.

इंजन 18.97 kmpl का माइलेज ऑफर करता है.

कार की कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू होकर 9.08 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki Swift – 23.76 kmpl

नई जेनरेशन Maruti Suzuki Swift को इस साल की शुरुआत में फेसलिफ्ट वर्जन मिला था.

ARAI के अनुसार, यह कॉम्पैक्ट हैचबैक 23.76 किमी/लीटर का औसत माइलेज देती है.

इस हैचबैक की कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू होकर 8.67 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दिया गया है.

बेहतर माइलेज के लिए इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप का फीचर भी है.

Renault kiger – 20.53 kmpl

बिल्कुल नई Renault Kiger लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

यह कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है.

इसमें दो पेट्रोल इंजन- 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं.

टर्बो पेट्रोल का मैनुअल वर्जन 20.53 kmpl की (ARAI प्रमाणित) फ्यूल-एफिशिएंसी देता है.

इस SUV की कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होकर 10.09 लाख रुपये तक जाती है.

Renault KWID – 22 kmpl

Renault Kwid एंट्री-लेवल स्पेस में सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट पेट्रोल कारों में से एक है.

कार का 1.0-लीटर AMT वर्जन 22 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज ऑफर करता है.

इस हैचबैक की कीमत 4.11 लाख रुपये से शुरू होकर 5.66 लाख रुपये तक जाती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here