नई दिल्ली : Omicron Cases : देश में कोरोना के Omicron के नए मामले 200 के आंकड़े को पार कर गया है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के नए मामले सबसे ज्यादा 54-54 पाए गए हैं.
तेलंगाना और कर्नाटक में भी ओमीक्रोन के केसों का मिलना जारी है.
दिल्ली में लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘अब तक हमने 24 ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया है.
लेकिन केवल दो लोगों में लक्षण पता चले थे। एक मरीज को हल्का बुखार था,
गले में खराश थी, सिर और शरीर में दर्द था। दूसरे मरीज को गले में खराश और लूज मोशन की शिकायत थी.
उपचार के बाद उनकी तबीयत सुधर गई और
किसी को भी स्टेरॉयड, एंटीवायरल ड्रग्स या ऑक्सीजन थेरेपी देने की जरूरत नहीं पड़ी,
जबकि डेल्टा वैरिएंट के समय इसका खूब इस्तेमाल हुआ था.
तीन मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि लोक नायक अस्पताल में भर्ती 34 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों में से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है.
जैन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोकने की मांग दोहराते हुए कहा कि यह भारत में नए कोविड वैरिएंट के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका है.
एलएनजेपी अस्पताल ने अब तक ओमिक्रॉन के 34 मामलों की सूचना दी है.
उनमें से 17 को छुट्टी दे दी गई है। 34 रोगियों में से तीन का यात्रा इतिहास नहीं है.
हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
कि क्या वे ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो विदेश से लौटे थे.
Omicron Cases : महाराष्ट्र-दिल्ली में बेकाबू हो रहा ओमिक्रॉन
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण दिल्ली व महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है.
अभी तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 लोग इस नए वैरिएंट से संक्रमित थे,
लेकिन मंगलवार को दिल्ली में भी अचानक से 24 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई.
इसके बाद यहां भी ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 पहुंच गई है.