एंटरटेनमेंट डेस्क,लोक हस्तक्षेप
Film 83 सिनेमाघरों में आगामी 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ’83’ उस ऐतिहासिक पल की याद दिलाती है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में देश के लिए पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.
हाल ही में फिल्म ’83’ के एक्टर्स और 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर्स इंडिया टुडे के एक शो में नजर आए.
इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव
और फिल्म ’83’ के अभिनेता रणवीर सिंह की आंखें नम हो गईं.
इस शो में कपिल देव के अलावा सयैद किरमानी, कीर्ति आजाद, संदीप पाटिल, सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत समेत 1983 क्रिकेट कप जीतने वाले कई खिलाड़ी मौजूद थे.
इस दौरान कपिल देव की बहुत ही शानदार भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह की काफी प्रशंसा हुई.
Film 83 : फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए उस प्रक्रिया का हिस्सा बनना सबसे अविश्वसनीय बात रही है.
जैसे कबीर खान ने कहा, आज इस कमरे में होने के नाते, मेरे पास शब्द नहीं हैं.
रणवीर सिंह इससे पहले कि अपनी बात को पूरा कह पाते उनकी आवाज भारी हो गई
और उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे.
इस दौरान कपिल देव, कीर्ति आजाद और सयैद किरमानी की आंखें भी नम हो गई थीं.
वहीं, सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ताहिर राज भसीन ने,
इस शो के दौरान दिग्गज क्रिकेटर की तुलना टाइगर से की.
रिपोर्ट के अनुसार, सुनील गावस्कर की बात करते हुए ताहिर ने कहा कि मैंने उनके सभी वीडियो देखे हैं,
जो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं.
मैंने इन्हें स्लो मोशन में देखा क्योंकि एक अभिनेता के रूप में आप यह जानने की कोशिश करना चाहते हैं
कि यह व्यक्ति किस जानवर की तरह है.
और छह महीने उसे देखने के बाद, मैंने पाया कि वह बाघ की तरह चलते हैं.
कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 को रिलीज हो रही है,
लेकिन मीडिया स्क्रीनिंग के बाद इसका रिव्यू आउट हो चुका है,
जिसमें हर किसी की जुबान पर फिल्म को लेकर एक ही बात है, वो है- शानदार.
कबीर खान ने बहुत ही शानदार फिल्म बनाई है.
फिल्म में रील के साथ-साथ रियल घटनाओं के भी फुटेज जोड़े गए हैं, जिसके चलते फिल्म से दर्शक खुद को कनेक्ट कर पाएंगे