नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाने की राज्यों को दी गई सलाह : Health Secretary

0
123
Health Secretary

Health Secretary : भारत में Covid-19 in India के मामलों में भले ही कमी देखने को मिल रही है.

लेकिन Omicron Variant के बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार चिंतित है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मलेन करते हुए बताया कि दुनिया में कोरोना की चौथी लहर देखने को मिल रही है.

कुल मिलाकर पॉजिटिविटी रेट 6.1 फीसदी है.

उन्होंने कहा कि देश के 20 जिले ऐसे हैं, जहां पर पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि फिलहाल हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

राजेश भूषण ने कहा, दुनिया में कोरोना की चौथी लहर देखने को मिल रही है.

कुल मिलाकर पॉजिटिविटी रेट 6.1 फीसदी है.

इसलिए, हमें सतर्क रहना होगा

और हम ढिलाई बर्दाश्त नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका में सप्ताह-दर-सप्ताह कोविड मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

एशिया में अभी भी सप्ताह-दर-सप्ताह मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, क्रिसमस और 31 दिसंबर की वजह से मार्केट में भीड़ बढ़ गयी है.

लोग बिना मास्क लगाए ,बिना सामाजिक दूरी बनाए खरीददारी में जुटे हुए हैं.

Health Secretary : कोरोना के आंकड़ों में दो दिनों में हुई वृद्धि

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ओमिक्रॉन और कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती हुई संख्या सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगने जा रहा है.

लेकिन आम जनता अपने धुन में नजर आ रही है.

उन्होंने कहा, ओमिक्रोन के मुंबई में 35 और महाराष्ट्र में 88 मरीज हो गए हैं.

कोरोना के आंकड़े भी बीते दो दिन में बढ़ गए हैं.

23 दिसंबर को महाराष्ट्र में 1,179 कोरोना के मरीज मिले और 17 लोगों की मौत हुई.

वहीं, मुंबई में 602 मामले सामने आए, जबकि 1 की मौत हुई.

22 दिसंबर को राज्य में कोरोना के 953 मामले आए थे और 8 लोगों की मौत हुई थी.

पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

भूषण ने कहा, देश में 20 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी रेट 5-10 फीसदी है.

इनमें से 9 केरल में और 8 मिजोरम में हैं. 2 जिले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है.

ये दो जिले मिजोरम में हैं.

इस समय सबसे अधिक एक्टिव मामलों वाले शीर्ष पांच राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं.

उन्होंने कहा कि भारत के 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 358 ओमिक्रॉन केस मिले हैं.

वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 114 है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here