चंडीगढ़: Balbir Singh Rajewal: पंजाब के किसान संगठनों ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने हाथ आजमाने का फैसला किया है.
संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा नाम से एक चुनावी संगठन चंडीगढ़ में लॉन्च करते हुए इसकी जानकारी दी.
Balbir Singh Rajewal: किसान मोर्चा सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है
करीब 22 किसान संगठनों ने पंजाब चुनाव में उतरने का निर्णय किया है.
इस मोर्चे के प्रमुख चंडीगढ़ में किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल होंगे.
एक बयान में राजेवाल ने कहा, ‘पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नया ‘संयुक्त समाज मोर्चा’ बनाया गया है.
22 यूनियनों ने मिलकर यह फैसला लिया है. हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है.
हम लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करते हैं.’
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन चुनावों में करीब 22 किसान संगठनों ने उतरने का फैसला लिया है.
जबकि 7 संगठन ऐसे भी हैं, जिन्होंने चुनाव से दूरी बनाने का फैसला किया है.
इनमें से जय किसान आंदोलन संगठन ने कहा है कि वह किसान संगठनों द्वारा SKM के नाम से चुनावी मोर्चा गठन के विचार का समर्थक नहीं है और न ही किसी ऐसे प्रयोग का हिस्सा बनेगा.
32 किसान संगठनों ने 18 दिसंबर को कहा था कि वो राज्य के,
आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे और ना ही चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.
ये किसान संगठन केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल थे.
लुधियाना से करीब 20 किलोमीटर दूर मुल्लांपुर दाखा में एक संयुक्त बैठक में ,
चुनाव में किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने या चुनाव में भाग नहीं लेने फैसला लिया गया था.
पंजाब में 117 सीटों पर चुनाव को देखते हुए सभी दलों ने कमर कस ली है.
सभी दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अभी से ही तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं
और ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का ऐलान किया था.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने नवंबर में अपनी अलग पार्टी का ऐलान किया था.