नई दिल्ली : Corona : दिल्ली में कोरोना संक्रमण Corona के मामले स्पीड में बढ़ रहे हैं.
पिछले चौबीस घंटों में आए आंकड़ों ने 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
राजधानी में आज 331 संक्रमण के केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.
राहत भरी बात ये है कि 144 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
साथ ही एक मरीज की मौत भी (Corona Death) हुई है.
राजधानी में फिलहाल कोरोना के 1,289 एक्टिव केस हैं.
पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
रविवार को संक्रमण के 290 मामले सामने आए थे.
आज यह मामले 300 के पार पहुंच गए हैं.
हर बीतते दिन के साथ संक्रमण का खतरा और भी गहराता जा रहा है.
एक दिन में करोना संक्रमण के 331 मामले दर्ज किए जाने से स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) में हड़कंप मच गया है.
अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.
डर है कि अगर मामले इसी तरह से रफ्तार पकड़ते रहे तो बहुत ही जल्द पाबंदियों को और भी सख्त करना पड़ेगा.
हालात इसी तरह से बिगड़ते रहे तो जल्द ही दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करना पड़ सकता है.
अगर येलो अलर्ट जारी होता है, तो दुकाने ऑड-ईवन के तहत खुलेंगी.साथ ही पाबंदियां भी सख्त कर दी जाएंगी.
Corona : हालात बिगड़े तो जारी हो सकता है येलो अलर्ट
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी होते ही नाइट कर्फ्यू के समय में भी इजाफा कर दिया जाएगा.
फिर पाबंदियां रात 11 की बजाय 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगी.
साथ ही ऑड-ईवन के तहत दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक ही खोली जा सकेंगी.
साथ ही रेस्तरां भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे.
सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स भी खोलने की परमिशन नहीं होगी.
हर दिन बढ़ रहे संक्रमण के केस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
डॉक्टर समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वैशाली के रहने वाले एक डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने के बाद भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
त्योहारी सीजन में दिल्ली में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन मामलों में तेजी देखी जा रही है.
इससे सरकार की चिंता और भी बढ़ गई है.