Omicron को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट, मेट्रो में केवल 50% यात्री कर सकेंगे सफर

0
131
Corona

Omicron : वैश्विक महामारी Coronavirus और नए वेरिएंट Omicron के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है.

Night Curfew के बाद अब दिल्ली मेट्रो को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है.

इसके मुताबिक, अब ट्रेनों के अंदर केवल 50% बैठने की क्षमता तक यात्रा की इजाजत दी गई है.

किसी भी यात्री को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी.

इनके अनुपालन को लेकर डीएमआरसी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक,

गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया जाएगा.

जिसके तहत 712 में से 444 गेट अभी खुले रहेंगे.

Omicron : दिल्ली में लेवल वन येलो अलर्ट

वहीं, मंगलवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल बैठक में कड़े फैसले लिए.

जिसके तहत कोरोना के बढ़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में लेवल वन येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है.

इसके साथ ही कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं, जो आपके लिए ही है.

चूंकि राजधानी में लगातार दो दिन तक संक्रमण दर 0.5% से ऊपर आ रहे थे.

ऐसे में कोरोना संक्रमण दर 26 दिसंबर को 0.55% और 27 दिसंबर को 0.68% थी.

इसलिए ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में करोना संक्रमण के 331 मामले दर्ज किए जाने से स्वास्थ्य विभाग

(Delhi Health Department) में खलबली मच गई है.

हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

जानिए येलो अलर्ट के बाद ये सब बंद

1- दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान बंद.
2- सिनेमा हॉल और जिम में भी ताले लगाए गए.
3- राष्ट्रीय राजधानी में स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद.
4- मॉल में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोला जाएगा.
5- दिल्ली मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा.
6- मेट्रो और बसों में किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी.
7- कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू.
8- रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया, जो पहले रात 11 बजे से था.
9- प्राइवेट ऑफिसों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा.

10- रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे जबकि बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.
11- होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे.
12- योग संस्थान, जिम, मनोरंजन पार्क बंद किए गए.
13- आउटडोर योग की अनुमति.
14- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here