UP Weather report : दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी बढ़ गई है.
और इसका असर शाम को गलन के रूप में देखा जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को पश्चिम और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं.
इससे 28 और 29 दिसंबर को दिन के तापमान में कमी के साथ गलन बढ़ सकती है.
UP Weather report : कानपुर में पीएम के कार्यक्रम से पहले रिमझिम बारिश
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही कानपुर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है.
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि, गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर को मेट्रो की सौगात देंगे, मगर बारिश उद्घाटन कार्यक्रम में खलल डाल सकती है.
रिकॉर्ड 2 साल 43 दिन बाद कानपुर में मेट्रो ट्रेन शुरू हो रही है.
अभी कड़ाके की ठंड से निजात नहीं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड से अभी निजात मिलने वाली नहीं है.
नए साल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
लगातार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के बिगड़ने के आसार हैं.
कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं.
मौसम में बन रही नमी के चलते अभी आगे भी बदलाव दिखाई देगा.
मेरठ कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि पाकिस्तान
और जम्मू कश्मीर के ऊपरी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते वेस्ट यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.